Akshay Kumar ने Mission Raniganj में Jaswant Singh Gill के रूप में की वापसी, क्या इस भूमिका से उनकी किस्मत बदलेगी?

author-image
By Richa Mishra
New Update
Aksahy Kumar Plays Jaswant Singh Character Mission Raniganj Biopic Film Update Today

Mission Raniganj: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' अपनी फिल्म घोषणा के बाद से ही सुर्ख़ियों में बने हुए है. पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म जसवंत सिंह गिल की जीवन से जुड़ी कहानी और उनकी बहादुरी को बड़े पर्दे पर आएंगी, जो सिख दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है और हाल ही में जारी ट्रेलर फैन्स और दर्शकों के लिए एक रोमांचक फिल्म का वादा करता है. लेकिन 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' के नाम से जाने जाने से पहले इस फिल्म का नाम 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' था. शीर्षक में बदलाव इसके टीज़र रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले किया गया था और यह निर्णय भारत से इंडिया को बदलने के सरकार के निर्णय के प्रति सम्मान के संदर्भ में लिया गया था. 

?si=tuYUme5vls7iJkQo

गुमनाम नायक जसवन्त सिंह गिल की वास्तविक जीवन की कहानी प्रस्तुत करने वाली इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार चौथी बार सरदार के किरदार में हैं. सरदार का किरदार हमेशा से अक्षय कुमार के लिए लकी फैक्टर रहा है. 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' से पहले अभिनेता ने 'केसरी' (2019), 'सिंह इज ब्लिंग' (2014) और कॉमेडी एंटरटेनर 'सिंह इज किन्नग' (2008) में सिख किरदार निभाए हैं.   

ये सभी फ़िल्में जिनमें अक्षय कुमार ने सिख का किरदार निभाया है, बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं और साथ ही उन्हें दर्शकों का अपार प्यार भी मिला है. अपने किरदार और दिखावे से वह एक सरदार के किरदार में हैं और दर्शक उन्हें ऐसी भूमिकाओं में देखना पसंद करते हैं. अक्षय कुमार ने एक सिख की भूमिका में वापसी करते हुए दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. 

फिल्म में परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. इसे टीनू सुरेश देसाई ने बनाया है जिन्होंने रुस्तम का निर्देशन भी किया था. 

Latest Stories