Akshara Singh On Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के सुसाइड से हर किसी इंसान को गहरा सदमा पहुंचा हैं. आकांक्षा दुबे ने रविवार 26 मार्च 2023 को वाराणसी के सोमेंद्र होटल में फांसी लगा ली. वह 25 साल की थी. आकांक्षा दुबे के सुसाइड की खबर सुनकर उनके को-स्टार्स, परिवार और फैन्स सदमे में हैं. हाल ही में आकांक्षा की को-स्टार और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने एक पोस्ट शेयर किया.
अक्षरा सिंह ने आकांक्षा दुबे के निधन पर जताया शोक (Akanksha Dubey Suicide)
https://www.instagram.com/p/CqQRMYoBwPL/?utm_source=ig_web_copy_link
आकांक्षा दुबे के निधन (Akanksha Dubey Suicide) की खबर सुनकर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सदमे में हैं. अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए "मुझे अभी भी नहीं पता कि क्या लिखना है, क्या कहना है. कल ही आपने मुझे मैसेज किया था, दीदी आप वाराणसी में हैं? मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि ये वही बहादुर लड़की है जिसने अपने मां-बाप को उम्मीद और बेहतर जिंदगी देने की सोची थी. लड़कियों, अभी भी समय है कि कोई भी गलत कदम उठाने से पहले जागो और अपने माता-पिता के बारे में सोचो"
इन फिल्मों में नजर आई थी आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Work)
आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी के सोमेंद्र होटल में रुकी हुई थीं. लेकिन रविवार सुबह आकांक्षा दुबे का शव उनके होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला. आकांक्षा ने सुसाइड से एक रात पहले शनिवार को एक इंस्टाग्राम लाइव भी किया था, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही थीं. वहीं आकांक्षा दुबे भोजपुरी मनोरंजन इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय एक्ड्रेस थीं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने 'वीरों के वीर' और 'कसम बदनाम करने वाले की 2' जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय से वाहवाही बटोरी थी.