संजय की बायोपिक में संजू से जुड़ी एक और खबर सामने आई है वो यह की रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' पहले अक्षय खन्ना को भी ऑफर हुई थी। जी हाँ आप भी हैरान हो गए न. इन दिनों अपनी फिल्म द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के प्रमोशन में जुटे अक्षय खन्ना ने इस बात का खुलासा किया कि जब राजकुमार हिरानी संजय दत्त की बायॉपिक फिल्म संजू बना रहे थे तो उन्हें भी फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभाने का ऑफर दिया था, लेकिन कई मीटिंग्स, बातचीत और अलग-अलग लुक टेस्ट के बाद, जब वह उस रोल में नहीं जमें, तब वह 'संजू' में काम नहीं कर पाए।'
अक्षय कहते हैं, 'राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू मुझे ऑफर हुई थी। फिल्म में मुझे सुनील दत्त साहब का रोल मिलने वाला था, लेकिन मेरा लुक टेस्ट नहीं जम रहा रहा था, जिसकी वजह से संजू मेरे हाथ से निकल गई। मुझे उस फिल्म के लिए, उस रोल के लिए बहुत अफसोस है कि मैं उसमें काम नहीं कर पाया। मुझे राजू हिरानी के साथ काम करना था। राजू बहुत जबरदस्त स्टोरी टेलर हैं।'
अक्षय खन्ना और अनुपम खेर स्टारर फिल्म द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में अक्षय जहां किताब द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लेखक संजय बारू की भूमिका में नजर आ रहे हैं, वहीं अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में जम रहे हैं। इन दिनों फिल्म को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।