Advertisment

Akshay Kumar Birthday Special: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

बॉलीवुड के सुपरस्टार में से एक महान अभिनेता अक्षय कुमार ने 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की इसके बाद वह बिना रुके अब तक बॉलीवुड के नाम कई सुपरहिट फ़िल्म्स डे चूंके हैं...

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार में से एक महान अभिनेता अक्षय कुमार ने 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की इसके बाद वह बिना रुके अब तक बॉलीवुड के नाम कई सुपरहिट फ़िल्म्स डे चूंके हैं. खिलाडियों का खिलाड़ी अभिनेता ने अब तक करीब 199 बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है. अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर अपनी 200वीं फिल्म का एलान करेंगे. अक्षय के पास अपने प्रशंसकों के लिए फिल्मों की एक शानदार लाइनअप है. रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार Bhooth Bangla, Haiwaan और Jolly LLB 3 में नज़र आएंगे. सुभाष कपूर की जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी के साथ देखा जाएगा यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

jolly__1754988500553_1754988500807

Jolly_LLB_3_Poster_1754916314625_1754916322489

अक्षय के दमदार टेलेंट के चलते उन्होंने सभी तरह की फिल्में की हैं जैसे एक्शन फिल्में, कॉमेडी फिल्में, सोशल मेसेज देने वाली फिल्में आदि. अक्षय कुमार सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहते हैं. वह ऐसे लोगों के परिवारों को धन दान कर रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए अपना बलिदान दिया. अक्षय ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. अक्षय को लोग उनके मजाकिया अंदाज में काफी पसंद करते हैं साथ ही उनकी कॉमेडी फिल्मों के मजेदार डायलॉग्स को सुन कर काफी हस्ते भी हैं.

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

उनकी कुछ उल्लेखनीय कॉमेडी फिल्में हैं: कबख्त इश्क़, बेबी, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, खट्टा-मीठा, भूल भुलैया, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, गरम मसाला, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, वेलकम, देदनादन, हाउसफुल सीरीज, तिसमार खान, सिंह इज़ किंग, सिंह इज़ ब्लिंग, जोकर, भागमभाग आदि जैसी फिल्मों से अक्षय ने दर्शको को खूब हसाया हैं.

यहाँ देखिये खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार की कुछ कॉमेडी फिल्मों के मज़ेदार डायलॉग्स हैं.

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“25 दिन में पैसा डबल.”

फिल्म- फिर हेरा फेरी

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“इनके हाथ में सोने का कटोरा देदो, फ़िर भी ये भीक मांगेंगे.”

फिल्म- फिर हेरा फेरी

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“बेटा एक ज़माना था जब हम भी ग़रीब हुआ करते थे.”

फिल्म- फिर हेरा फेरी

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“मेरी कुंडली में खून लिखा है मालूम है ना?”

फिल्म- हेरा फेरी

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“हाँ मालूम हैं चल, अपने बाप को मत सिखा.”

फिल्म- आवारा पागल दीवाना

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“मैं टेस्ट पास करके दिखाऊंगा, चाहे यह मेरा ब्लड टेस्ट क्यों ना हो.”

फिल्म- खिलाड़ी 786

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“तू नर्तकी है, तू भांड हैं.”

फिल्म- हाउसफुल 4

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“तेरी बीवी तेरी बीवी नहीं, मेरी बीवी है.”

फिल्म- हाउसफुल 4

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“तखलिया... तेरा बाप टकल्या”

फिल्म- हाउसफुल 4

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“औरत बनने का शौक है? हैं? औरत बन्ने का शौक है?”

फिल्म- भूलभुलैया

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“इतनी सुसु लाते कहा से हो तुम.”

फिल्म- भूलभुलैया

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“तुम्हे बच्चा चाहिए की नहीं?, ओफ़्कौर्से चाहिए... पर ऐसे नहीं की बेडरूम जाते हुए ऐसा लगे की सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जा रहा हूँ.”

फिल्म- गुड न्यूज़

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“ऐसी मीना कुमारी के लिए तो सीने पे गोली खाऊंगा छोटे सीने पे.”

फिल्म- मुझसे शादी करोगी.

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“जली ना तेरी भी जली ना.”

फिल्म- मुझसे शादी करोगी.

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“मामा ये किस्सी विस्सी मत किया करो यार.”

फिल्म- मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“बच्चे की जान लेगा क्या?”

फिल्म- मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“इस बार अंग्रेज़ी में तुमको बरैक ओबामा की माँ भी फ़ैल नहीं कर सकती.”

फिल्म- जॉली एलएलबी 2

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“कुत्तो के मुह से हड्डी.. और तीस मार खान के हाथों से नोटों की गड्डी.. दोनों छीनना बेकार हैं.”

फिल्म- तीस मार खान

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“मेरे पास डी.एन.ए की बोटल हैं, डी.एन.ए... डैडी नाजायज़ औलाद”

फिल्म- एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों के 20 मज़ेदार डायलॉग्स

“बदतमीज़ कह दो मैडम... भाई साहब ना कहो प्लीज.”

फिल्म- टॉयलेट-एक प्रेम कथा

आपको बतादे अक्षय कुमार इस साल यानि साल 2025 में Sky Force, Kesari Chapter 2, Housefull 5, Kannappa जैसी फिल्मों में नज़र आये थे.

g

Akshay Kumar Family

1

2

akshay-kumar-and-twinkle-khanna-celebrate-christmas-and-new-v0-2utv27gnfy9e1

h

Akshay Kumar Songs

Read More

Sonam Bajwa Joins Border 2: बॉर्डर 2 में शामिल हुईं सोनम बाजवा, दिलजीत दोसांझ के साथ 5वीं बार करेंगी स्क्रीन शेयर

Sharad Kelkar On Criticism: टीवी के सबसे महंगे एक्टर शरद केलकर ने दिया बयान, बोले- 'मैं आलोचना का स्वागत करता हूं'

Salman Khan Rracts To Sabotaging Careers: सलमान खान ने लोगों के करियर बर्बाद करने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'लांछन डाला हैं...'

Abhinav Kashyap on Salman Khan: 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को कहा गुंडा, बोले- 'बदतमीज गंदे इंसान हैं

Tags : akki | akshay kumar | Akshay kumar 20 most popular comic dialogues | akshay kumar comedy | akshay kumar dialogues | Akshay Kumar Film | akshay kumar funny movies | akshay kumar funny movies dialogues | akshy kumar comedy dialogues | bollywood actor akshy kumar | bollywood dialouges | comic dialogues | entertaining dialogues | khiladi kumar