/mayapuri/media/post_banners/3483b01adae2d5c90149cbccbf9321ea93031aec56667754833dd40b78442a86.png)
OMG 2 song Oonchi Oonchi Waadi: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म ओएमजी 2 का आज 18 जुलाई 2023 को 'ऊंची ऊंची वादी' ( Oonchi Oonchi Waadi) सॉन्ग को मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रुप में नजर आ रहे हैं वहीं परेश रावल भगवान शिव के भक्त के रुप में नजर आ रहे हैं.
ओएमजी 2 का नया सॉन्ग ऊंची ऊंची वादी हुआ आउट (OMG 2 song Oonchi Oonchi Waadi Out)
/mayapuri/media/post_attachments/93f982e89e04e3f4cfff4216df26a5b8b29c6300ba0edbf58d134df849abdb96.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6f8cbf7687ec28b3dd5f08d08c5a9e2823926c73e87d97d40b23915e298f827a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/82c609df527bf11f5073dddd83937ba8dbae87773203a0342d036abc3754e886.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/35b5a42386f8954da63acf5aafc1ed210365f2acda652a942db34be4f1d3c0c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fc716ead3dc9df78079b313eccb5978482a81b0f819689247fe0f2226261ba83.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/de095e73cc8e8cb17f7bf7db425dee1d0f475e96eb011ddd9d09aba6d77af40c.jpg)
आपको बता दें कि ओएमजी 2 के गाने ऊंची ऊंची वादी में पंकज त्रिपाठी एक स्कूल जाने वाले बेटे के चिंतित पिता की भूमिका में हैं. अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में देखा जाता है और वे उनके बचाव में आते हैं. 'ऊंची ऊंची वादी' नाम के इस गाने को हंसराज रघुवंशी ने गाया है और संगीत डीजेस्ट्रिंग्स ने दिया है. इसे कबीर शुक्ला, हंसराज रघुवंशी, डीजेस्ट्रिंग्स ने लिखा है और राही के साथ मिलकर उन्होंने इसे कंपोज किया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म ओएमजी 2
/mayapuri/media/post_attachments/efe7090be11e4773784c60eea158b49d23f01ed165187b2bbc3e78d9e56afe34.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f2a4c98088c31feebcd2eaf83d57daa6a715f98c449fba03cee0fbf7f9050bed.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/afd41cca8b32fa15d445c39cacfe34a512d584776eb7b06303c99166b0a93338.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/734ca2386aec1fda27331836c56eb72f9ce428c94d56de98cab7f4afa9114819.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/facc219a9c90306ab122e8a978a5f8d57ed8bba219e4f1d4b20b03aa7da3fcfb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5eebee89c4f6a5fe95553a7798189fa494fd8074be777e99cac09d666636ce04.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/190ad27f737ada4b5266243532b422c3cc58b2d10bd3909409eb95296abf8d73.jpg)
अमित राय द्वारा निर्देशित, ओएमजी 2 में यामी गौतम भी एक वकील की भूमिका में हैं. उनके एकल पोस्टर को कैप्शन के साथ ऑनलाइन साझा किया गया था, “सच वही है जो साबित किया जा सके.” सत्य की लड़ाई शुरू होने वाली है.” यह फिल्म 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 'ओएमजी 2' परेश रावल और अक्षय कुमार की 2012 में आई फिल्म 'ओएमजी: ओह माय गॉड' का सीक्वल है. उस फिल्म में अक्षय का किरदार भगवान कृष्ण से प्रेरित था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)