इवेंट में साथ दिखे Akshay kumar और Raveena Tandon, फैंस हुए हैरान

New Update
इवेंट में साथ दिखे Akshay kumar और Raveena Tandon, फैंस हुए हैरान

Raveena Tandon and Akshay Kumar spotted sitting together: रवीना टंडन (raveena tandon) और अक्षय कुमार (akshay kumar)की जोड़ी 90s में हिट जोड़ी मानी जाती थी. दोनों ने साथ में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (Main Khiladi Tu Anari),'मोहरा' (mohra), 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (Khiladiyon ka khiladi),' बारूद' (barood), कीमत (keemat),पुलिस फोर्स (police force) में काम किया.

शनिवार को मुंबई में HT CITY Awards ऑर्गेनाइज हुआ था. awards में कई सिलेब्रिटी पहुंचे. जिसमे अक्षय कुमार और रवीना टंडन का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार को पहले कभी भी एक साथ इवेंट में स्पॉट नहीं किया गया.दोनों साथ सिर्फ दिखे ही नहीं बल्कि दोनों एक दुसरे से इंटरेक्शन करते भी दिखे. दरअसल ऐसा पहली बार हुआ कि दोनों ने पब्लिकली बातचीत की. कई फैंस ऐसा देख हैरान दिखे. दरअसल इवेंट में रवीना टंडन HT India's 2023 में अक्षय कुमार को Stylish Hall Of Fame -Male Award देने के लिए स्टेज पर पहुंची थी. वही दोनों के इंटरेक्शन को नोटिस किया गया.

सोशल मीडिया पर दोनों की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में दोनों को साथ बैठे देखा गया. साथ ही एक वीडियो में दोनों स्टेज शेयर करते हुए भी दिखे. वीडियो में दोनों ने एक दूसरे को हग भी किया . जैसे-जैसे यह वीडियो लोगों के बीच पहुंची,सभी ने वीडियो सेक्शन में कमेंट्स की झड़ी लगा दी. फैंस ने वीडियो पर कमेन्ट किया "लंबे समय बाद इस जोड़ी को साथ देख रहे हैं"एक और ने टिप्पणी की "उन्हें साथ देखकर वाकई खुशी हुई" दोनों को साथ देखकर ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा "दोनों साथ में खूबसूरत लग रहे हैं". एक और ने लिखा "ये क्या देख लिया असंभव".  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक समय था जब रवीना टंडन और अक्षय  कुमार एक दुसरे को डेट कर रहे थे. दोनों के ब्रेक उप के बाद रवीना टंडन ने ANI से खुलकर बात की. रवीना ने बताया "यह ऊपर आता है, और यह आता है जैसे कि हर किसी के बीच एक लडाई  है जिसके साथ वह शामिल है. हैलो, एक बार जब मैं उसके जीवन से बाहर चली गई थी, मैं पहले से ही किसी और को डेट कर रही थी, और वह पहले से किसी और को डेट कर रहा था, तो कहां से ईर्ष्या आएगी?”इसके अलावा, उन्होंने कहा, "मोहरा के दौरान हम एक हिट जोड़ी थे, और अब भी, जब हम सामाजिक रूप से एक-दूसरे से टकराते हैं, हम सभी मिलते हैं, हम सभी चैट करते हैं. सब आगे बढ़ते हैं. कॉलेज में लड़कियां हर हफ्ते अपना बॉयफ्रेंड बदलती रही हैं, लेकिन एक सगाई जो टूट गई है वह अभी भी मेरे सिर में अटकी हुई है, मुझे नहीं पता क्यों. हर कोई आगे बढ़ता है, लोगों के तलाक होते हैं, वे आगे बढ़ते हैं, क्या बड़ी बात है."

रिपोर्ट्स की अगर बात करें तो फिल्म 'मोहरा' के दौरान दोनों ने डेट किया था. aऐसी ख़बरें भी आई थी कि दोनों ने सगाई भी की थी. लेकिन बाद में दोनों ने सगाई तोड़ दिया और फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए .साल 2001 में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ शादी की और रवीना टंडन ने साल 2014 में अनिल थडानी के साथ घर बसा लिया. 

Latest Stories