/mayapuri/media/post_banners/fd2763b3e96f688f7cb82ccbbe0cc05cb248fe952a85f02141b568de0f232810.png)
Welcome 3: बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन की जोड़ी हिट रही है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. वहीं 19 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. जी हां, आपने सही सुना अक्षय कुमार और रवीना टंडन 19 साल बाद वेलकम 3 (Welcome 3) में एक साथ नजर आएंगे. इस बीच इस फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आई हैं जिसको सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
इस महीने शुरु हो सकती हैं फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग
/mayapuri/media/post_attachments/5106d266329c11099839f281502f264bb74d249ca26ca95bf0a8c38e1340b931.jpg)
आपको बता दें कि 90 के दशक की सबसे हॉट जोड़ियों में से एक अक्षय कुमार और रवीना टंडन की राहें अलग हो गईं. हालिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों वेलकम 3 के लिए एकजुट हो रहे हैं, जिसका नाम वेलकम टू द जंगल है. मिली जानकारी के मुताबिक रवीना और अक्षय की जोड़ी एक-दूसरे के साथ बनाई जाएगी और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होगी और बाद के शेड्यूल की शूटिंग विदेश में की जा सकती है.
फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे ये सितारें
/mayapuri/media/post_attachments/f8f14a50c13353489482e754fcb26619a3bdb062d4e8a42f90eec915630b27a6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/63c8098b027772992ea4bae492f664fee2f32aea7f4c0da1ef6d4fde7ef20966.png)
फिल्म वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार और रवीना टंडन के साथ-साथ संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. हालांकि अभी तक उनकी कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आपको बता दें कि रवीना टंडन ने कुछ महीने पहले फिल्म 'मोहरा' के गाने टिपटिप बरसा पानी.. का जिक्र किया था, जिसमें वह अक्षय के अपोजिट थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मेकर्स को साफ कह दिया था कि इस गाने में उनका कोई भी किसिंग सीन नहीं होगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)