Advertisment

Forbes: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट अक्षय ने सलमान को छोड़ा पीछे, शाहरुख हुए बाहर

author-image
By Sangya Singh
New Update
Forbes: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट अक्षय ने सलमान को छोड़ा पीछे, शाहरुख हुए बाहर

बॉलीवुड के दबंग इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं। वैसे तो बॉलीवुड के दबंग सलमान को किसी भी मायने में कोई टक्कर नहीं दे सकता, लेकिन कुछ ऐसा हुआ है जहां बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार , सलमान से आगे निकल गए हैं। दरअसल, फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म सितारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के टॉप 10 में अक्षय कुमार और सलमान खान अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। अक्षय को इस लिस्ट में 7वां स्थान मिला है, वहीं सलमान खान इस लिस्ट में 9वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। वहीं, इस बार फोर्ब्स की टॉप 10 लिस्ट से अभिनेता शाहरुख खान गायब हैं, जो कि अक्सर इस लिस्ट में नजर आते थे।

फोर्ब्स के लिस्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने सालाना 283.5 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। वहीं सलमान खान की बात करें तो उन्होंने 269.5 करोड़ रुपये की सालाना कमाई की हैं। आपको बता दें कि पिछले साल फोर्ब्स के इस टॉप 10 लिस्ट में अक्षय कुमार 10वें नंबर पर थे। इस साल अक्षय कुमार की फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कमाई की है, जिसकी वजह से अक्षय छलांग लगाते हुए इस साल लिस्ट में 10वें से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। सलमान खान की बात करें तो पिछले साल भी वो इस लिस्ट 9वें स्थान पर थे और इस साल भी सलमान का यही स्थान है।

लिस्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हॉलीवुड कलाकार जॉर्ज क्लूनी हैं, जिनकी सालाना कमाई 1,673 करोड़ रुपये है।

ये है फोर्ब्स द्वारा जारी की गई टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट

1- जॉर्ज क्लूनी –  1,673 करोड़ रुपये

2- ड्वेन जॉनसन –  868 करोड़ रुपये

3- रॉबर्ट डाउने जूनियर –  567 करोड़ रुपये

4- क्रिस हेमस्वोर्थ –  451.5 करोड़ रुपये

5- जैकी चेन –  318.5 करोड़ रुपये

6- विल स्मिथ –  294 करोड़ रुपये)

7- अक्षय कुमार –  283.5 करोड़ रुपये

8- एडम सेंडलर –  276.5 करोड़ रुपये

9- सलमान खान-  269.5 करोड़ रुपये

10- क्रिस ईवांस-  238 करोड़ रुपये

Advertisment
Latest Stories