Advertisment

Akshay Kumar Birthday: Ajay Devgn ने अक्षय कुमार के जन्मदिन पर शेयर की पोस्ट

New Update
 Akshay Kumar Birthday: Ajay Devgn ने अक्षय कुमार के जन्मदिन पर शेयर की पोस्ट

 Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) आज 9 सितंबर 2023 को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक जन्मदिन की पोस्ट साझा की है. 

अजय देवगन ने अक्षय कुमार को दी जन्मदिन की बधाई

अक्षय कुमार के बर्थडे पर फिल्म सूर्यवंशी के सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए जिसमें अजय देवगन ने एक कैमियो किया था, अजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "कभी हेलीकॉप्टर से लटके के, कभी कोयले की खदान में घुसे.अगर आपको जरूरत है बचाव, @अक्षयकुमार से संपर्क करें. (विंक इमोजी) इस साल आपके सभी मिशनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं भाई, जन्मदिन मुबारक हो!"

अक्षय कुमार ने किए महाकाल के दर्शन

वहीं आज अक्षय कुमार अपने 54वें जन्मदिन पर क्रिकेटर शिखर धवन के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर गए. तस्वीरों में उनके बेटे आरव खन्ना भी मंदिर में बैठे नजर आए. वहीं मंदिर में दर्शन करते हुए एक्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की नई फिल्म आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू का टीजर गुरुवार को जवान के साथ अटैच किया गया. अक्षय ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''1989 में, एक आदमी ने साहस और दृढ़ विश्वास दिखाया जिससे कई जिंदगियां बच गईं! #मिशनरानीगंजटीज़र अभी जारी. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें”. यह फिल्म दिवंगत जसवन्त सिंह गिल के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है, जिन्होंने भारत के पहले सफल कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था. फिल्म में अक्षय ने गिल की तरह पगड़ी पहनी है. यह टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित है. इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार  मियां छोटे मियां, हाउसफुल 5, सोरारई पोटरू रीमेक, वेदत मराठे वीर दौडले सात, हेरा फेरी 3 और कुछ और फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.

Advertisment
Latest Stories