मेरे देश के वीर जवान भाईयों को सबसे पहले मै दीवाली की बहुत बहुत शुभ कामनाएं देते हुए उन्हें नमन करता हूँ, सलूट करता हूँ। हमारे देश के वीर जवान हर पल हमारे देश की रक्षा के लिए जी जान से तैनात रहतें है, खुद अपने परिवार के साथ कोई त्यौहार ना मनाकर, अपनी त्यौहार मनाने की खुशियाँ हम देशवासियों पर न्यौछावर करते है। तब जाकर हम लोग दीवाली, होली मना पाते है। इसीलिये मैं सबसे पहले देश के जवानों को ग्रीटिंग्स भेजता हूँ। अपने घर पर भी हम दीवाली पार्टी का आयोजन करते है। मेरी वाइफ ट्विंकल जो एक शानदार इंटीरियर डेकोरेटर और लेखिका भी है, वो घर को दीवाली पार्टी के लिए सजाती हैं, होम मेड लजीज पकवानों का ख्याल भी ट्विंकल ही रखती है। हर साल हम पार्टी रखते हैं, लेकिन पिछली बार हमने नहीं रखी थी क्योंकि हम पूरे परिवार सहित केप टाउन घूमने गए थे। आप सब पाठकों और मेरे सारे फैन्स को दीवाली की मुबारक देते हुए अर्ज करतें है कि सुन्दर, प्रदूषण रहित, पटाखे रहित, सुरक्षित दीवाली मनाइये।
'प्रदूषण रहित, पटाखे रहित, सुरक्षित दीवाली मनाइये'
New Update