Advertisment

अक्षय कुमार की नागरिकता विवाद पर अनुपम खेर ने किया सपोर्ट, कहा- सफाई देने की जरूरत नहीं

author-image
By Sangya Singh
New Update
अक्षय कुमार की नागरिकता विवाद पर अनुपम खेर ने किया सपोर्ट, कहा- सफाई देने की जरूरत नहीं

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की नागरिकता और उनके वोट न डालने को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले पर अक्षय कुमार ने सफाई देते हुए ट्विटर पर एक बयान भी दिया था। ट्विटर पर उन्होंने ये बात स्वीकार की थी कि उनके पास भारत की ही नहीं बल्कि कनाडा की भी नागरिकता है। वहीं, अब इस मामले पर अक्षय कुमार को अनुपम खेर का सपोर्ट मिला है।

Advertisment

सफाई देने की जरूरत नहीं- अनुपम खेर

इस मामले में अनुपम खेर ने अक्षय कुमार का सपोर्ट करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि, उन्हें किसी के भी सामने अपनी देशभक्ति साबित करने और कोई भी सफाई देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''डियर अक्षय कुमार, मैंने पढ़ा कि तुम कुछ लोगों को देश के प्रति अपनी वफादारी की सफाई दे रहे थे। बंद करो ये। इनका असली मकसद आपके और मेरे जैसे लोगों को देश के प्रति अपने देश प्रेम के लिए सफाई देने पर मजबूर करना है। तुम करने वालों में से हो, तुम्हें इन लोगों को किसी भी प्रकार की सफाई देने की जरूरत नहीं।''

बेवजह मेरी नागरिकता पर विवाद- अक्षय कुमार

बता दें कि अक्षय कुमार ने इससे पहले ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा था कि वो भारत के ही नहीं बल्कि कनाडा के भी नागरिक हैं और इस बात से भारत के प्रति उनके देशप्रम में कोई अंतर नहीं आ जाता। अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोगों के बेवजह मेरी नागरिकता में इतनी दिलचस्पी क्यों हैं और क्यों मेरी नागरिकता को लेकर लगातार विवाद पैदा किया जा रहा है। मैंने न कभी अपनी नागरिकता छिपाई है और न ही कभी इस बात से इनकार किया है। लेकिन ये भी उतना ही सच है कि मैं पिछले 7 सालों से कनाडा नहीं गया हूं। मैं भारत में काम करता हूं और सारे टैक्स यहां भरता हूं। इतने साल में मुझे कभी भारत के प्रति अपना प्यार साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी’।

अक्षय का पुराना वीडियो वायरल

अक्षय ने आगे लिखा था, कि ‘मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि बिना वजह मेरी नागरिकता के विषय पर विवाद खड़ा किया जा रहा है। ये एक बेहद निजी, कानूनी और गैर राजनीतिक मुद्दा है। मैं भारत के लिए जो भी थोड़ा बहुत कर सकता हूं करता रहूंगा और हमेशा इसे मजबूत बनाने की कोशिश करूंगा’।

वहीं, अब इस विवाद के बाद अक्षय कुमार का एक बहुत पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय अपना रिटायरमंट प्लान बता रहे हैं। वीडियो में अक्षय कह रहे हैं कि, ‘मैं आप सभी को ये बता दूं कि ये मेरा घर है। टोरंटो मेरा घर है। मैं इंडस्ट्री से रिटायर होने के बाद कनाडा शिफ्ट हो जाऊंगा’।

गौरतलब है कि ये सारा विवाद उस वक्त शुरु हुआ जब 29 अप्रैल को मुंबई में लोकसभा चुनावों के लिए हुए मतदाम में अक्षय कुमार वोट डालने नहीं पहुंचे। सभी ये उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

Advertisment
Latest Stories