Advertisment

Mission Raniganj: क्या मिशन रानीगंज के लिए Akshay Kumar को मिलेगा नेशनल अवॉर्ड, फैंस ने की मांग?

author-image
By Asna Zaidi
Mission Raniganj: क्या मिशन रानीगंज के लिए Akshay Kumar को मिलेगा नेशनल अवॉर्ड, फैंस ने की मांग?
New Update

Mission Raniganj: सन् 1989 के वास्तविक जीवन के बचाव मिशन पर आधारित फिल्म मिशन रानीगंज दिवंगत जसवंत सिंह गिल की कहानी हैं. जिन्होंने  पश्चिम बंगाल के रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई है. तो वही परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म को देखने के बाद दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं. इसके साथ-साथ फैंस ने फिल्म में अक्षय कुमार के प्रदर्शन की सराहना की और लिखा कि वह अपनी भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं। 

कहानी 

https://twitter.com/ABHllI/status/1710131165066301572https://twitter.com/YodhaAkkians/status/1710129813787484572https://twitter.com/neha_689/status/1710126222225891517

मिशन रानीगंज की शुरुआत13 नवंबर 1989 को रानीगंज के महाबीर कोलियरी में त्रासदी से होती हैं. जिसमें कोयला निकालने के लिए विस्फोट करते समय, दबाव के कारण भूमिगत जल स्तर टूट गया और पानी का तेज बहाव शुरू हो गया, जिससे अंदर फंसे 65 खनिकों की जान जोखिम में पड़ गई. समय के विरुद्ध दौड़ में, जब सामान्य तरीके विफल हो गए, तो इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल (अक्षय कुमार द्वारा) ने एक कुआं खोदने और एक विशेष रूप से तैयार किए गए बचाव कैप्सूल को तैनात करने का सुझाव दिया. सीआईएल (कोल इंडिया) के भीतर क्रेन और भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति में, फिल्म दिखाती है कि कैसे जसवंत सिंह गिल और उनके बहादुर विशेषज्ञों के ग्रुप ने अभिनव कैप्सूल के माध्यम से एक-एक करके सभी 65 खनिकों को बचाया. वहीं जसवंत सिंह गिल की पत्नी निर्दोश कौर का किरदार परिणीति चोपड़ा ने निभाया है जोकि प्रेग्नेंट होती हैं. वहीं निर्दोश कौर पिंड की सभी औरतों को दृढ़ता और धैर्य से रहने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.

मिशन रानीगंज स्टारकास्ट

अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, रवि किशन, पवन मल्होत्रा, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य और राजेश शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म सुपरहिट फिल्म केसरी (2019) के बाद अक्षय और परिणीति की दूसरी बार स्क्रीन पर सहयोग है.

#mission raniganj review #akshay kumar upcoming movies #akshay kumar new movie #mission raniganj akshay kumar #akshay kumar movies #mission raniganj release date #mission raniganj movie #mission raniganj movie trailer hindi #mission raniganj real story #jaswant singh gill biopic movie hindi #mission raniganj the great bharat rescue #mission raniganj movie trailer #akshay kumar new movie trailer #mission raniganj review hindi #mission raniganj akshay kumar news today
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe