Advertisment

अक्षय की ‘2.0’ ने बजट के मामले में तोड़ा ‘बाहुबली-2’ का रिकॉर्ड, VFX पर 550 करोड़ खर्च

author-image
By Sangya Singh
अक्षय की ‘2.0’ ने बजट के मामले में तोड़ा ‘बाहुबली-2’ का रिकॉर्ड, VFX पर 550 करोड़ खर्च
New Update

बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 भारत की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है और फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। आपको बता दें, फिल्म के मेकर्स ने खुलासा किया है कि फिल्म के VFX पर कुल 75 मिलियन डॉलर यानि की लगभग 550 करोड़ का बजट लगाया गया है। जिस पर पूरी दुनिया से 3000 से ज्यादा तकनीकियों ने दिन रात काम किया है।

फिल्म का टीजर 13 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। जिसके बाद ही दर्शक जान पाएंगे कि फिल्म में आखिर ऐसा है क्या जिस पर इतना पैसा लगाया गया है। टीजर को 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट पर रिलीज किया जाएगा। जहां भारत के कुछ सिनेमाघरों में 3डी वर्जन रिलीज किया जाएगा। वहीं, यूट्यूब पर फैंस 2डी वर्जन देख पाएंगे। कोई शक नहीं कि यह काफी धमाकेदार अनुभव होने वाला है।

आपको बता दें, कि अब तक भारत की सबसे ज्यादा मंहगी फिल्म ‘बाहुबली’ थी। जिस पर 250 करोड़ से ऊपर का बजट लगाया गया था। लेकिन जाहिर तौर पर 2.0 ने इस रिकॉर्ड को तहस नहस कर दिया है। वहीं, फिल्म का प्रमोशन भी काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है। फिल्म 29 नवंबर 2018 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

#akshay kumar #bollywood #Rajinikanth #2.0 #budget
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe