/mayapuri/media/post_banners/2cd4ccc84b53d36b64ecfe656a4834ed88ad5add01d29112df0bd0810249934f.png)
CBFC decision On OMG 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड' (Oh My God) यानी 'ओएमजी' इन दिनों अपने सीक्वल (Oh My God 2) को लेकर सुर्खियों में है. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट आ रही हैं वैसे ही वैसे ये फिल्म सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चक्करों में फसती जा रही हैं. इस बीच लेटेस्ट खबर आ रही हैं कि सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने भी फिल्म पर आपत्ति जताई है और फिल्म के मेकर्स को 20 कट्स का सुझाव दिया है.
'ओएमजी 2' को सेंसर बोर्ड ने दिया ए सर्टिफिकेट
/mayapuri/media/post_attachments/66cf5094720dfe2f116b71c119deaf36965e90873fe260b9712dcaeb87db6e6d.png)
/mayapuri/media/post_attachments/efe7090be11e4773784c60eea158b49d23f01ed165187b2bbc3e78d9e56afe34.jpg)
आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने भी फिल्म 'ओएमजी 2' पर आपत्ति जताई है और फिल्म के मेकर्स को 20 कट्स का सुझाव दिया है. इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म को 'ए' यानी एडल्ट सर्टिफिकेट देने की भी बात कही है. गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए सभी बदलावों के बाद ही 'ओह माय गॉड 2' को सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है. लेकिन सीबीएफसी द्वारा सुझाए गए सभी बदलाव और फिल्म के लिए प्रस्तावित 'ए' सर्टिफिकेट फिल्म के निर्माताओं को स्वीकार्य नहीं है और इसी को लेकर फिल्म के निर्माता एक बैठक करना चाहते हैं. सेंसर बोर्ड के सदस्य जल्द ही अपनी राय रखेंगे.
सेक्स एजुकेशन पर आधारित हैं फिल्म 'ओह माय गॉड 2'
/mayapuri/media/post_attachments/93f982e89e04e3f4cfff4216df26a5b8b29c6300ba0edbf58d134df849abdb96.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/190ad27f737ada4b5266243532b422c3cc58b2d10bd3909409eb95296abf8d73.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/82c609df527bf11f5073dddd83937ba8dbae87773203a0342d036abc3754e886.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6f8cbf7687ec28b3dd5f08d08c5a9e2823926c73e87d97d40b23915e298f827a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5eebee89c4f6a5fe95553a7798189fa494fd8074be777e99cac09d666636ce04.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3b203b3eae777b0c016fe82874ec573b787526e27c0835cb3213f6fc1432e51e.jpg)
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ओह माय गॉड 2' सिर्फ धर्म और आस्था पर आधारित फिल्म नहीं है, बल्कि इसका मूल विषय सेक्स एजुकेशन है. ऐसे में धर्म और सेक्स एजुकेशन पर बनाई गई इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड पूरी सावधानी से कदम उठा रहा हैं. ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी नजर आने वाले हैं. वहीं, यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)