CBFC On OMG 2: Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Akshay Kumar film OMG 2 banned by the censor board

CBFC On OMG 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं हाल ही में ओएमजी 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसके बाद से फिल्म विवादों में छा गई हैं.लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंसर बोर्ड नेओह माय गॉड 2 की रिलीज पर रोक (OMG 2 Release Censor Board) लगा दी है. धार्मिक भावनाओं के आधार पर विवाद को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है. इसके साथ-साथ सीबीएफसी (CBFC) ने ओह माई गॉड 2 (OMG 2) के या सीन्स पर किसी भी प्रतिक्रिया से बचने के लिए 'पूर्वव्यापी उपाय' किए हैं. 

ओह माई गॉड 2 को लेकर सीबीएफसी ने उठाया ये कदम

आपको बता दें कि आदिपुरुष जैसी प्रतिक्रिया से बचने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) (Central Board of Film Certification) ओह माय गॉड 2 के डायलॉग और सीन्स पर विचार कर रहा है. अक्षय कुमार और परेश रावल की अपकमिंग फिल्म साल 2012 की फिल्म ओह माय गॉड (OMG) का सीक्वल है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड की पुनरीक्षण समिति यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ओएमजी 2 के डायलॉग और सीन्स  'कोई समस्या पैदा न करें. ओह माई गॉड 2 के टीजर में दिखाए गए सीन या डायलॉग ने सीबीएफसी को चिंता में डाल दिया है जिसके बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है. एक बार जब फिल्म पुनरीक्षण समिति (Revision Committee) के पास जाएगी, तो सीबीएफसी कथित तौर पर फिल्म पर निर्णय लेगा, जो 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके साथ-साथ सीबीएफसी (CBFC) भगवान या धर्म जैसे विषयों से संबंधित किसी भी फिल्म को समीक्षा और संशोधन के लिए भेजेगा.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म ओएमजी 2

वहीं ओएमजी 2 का निर्देशन अमित राय ने किया है. जिसमें अक्षय कुमार को भगवान शिव से प्रेरित किरदार में दिखाया गया है. ओएमजी 2 में यामी गौतम , पंकज त्रिपाठी और रामायण फेम अरुण गोविल भी हैं. यह 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल-स्टारर गदर 2 से टकराएगी. अगर हम बात ओएमजी को लेकर करें तो ये फिल्म साल 2012 में रिलीज  हुई थी.ओह माय गॉड में कांजी लालजी मेहता (परेश रावल) की कहानी दिखाई गई थी, जो भूकंप में अपनी दुकान के नष्ट होने के लिए भगवान के खिलाफ मामला दर्ज करता है. ओएमजी में अक्षय कुमार के साथ मिथुन चक्रवर्ती और गोविंद नामदेव भी थे.

Latest Stories