/mayapuri/media/post_banners/0e4b227814fc46ee670248c64f3a767930b9fb9386b43ce41a42429e77b4995a.jpg)
Ram Setu: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस साल अपनी बेक-टू-बेक फिल्में लेकर आ रहे हैं. इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj), 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) और 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर नहीं टिक पाई. यहीं नहीं ओटीटी (OTT) पर रिलीज हुई फिल्म 'कटपुतली' (Cuttputlli) भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार अपनी पौराणिक फिल्म 'राम सेतु' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वही आज 26 सितंबर 2022 को फिल्म 'राम सेतु' की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं.
फिल्म राम सेतु की रिलीज डेट जारी करते हुए लिखा कि "अक्षय कुमार 'राम सेतु' इस दिवाली. #रामसेतु #अक्षय कुमार, #जैकलीनफर्नांडीज, #नुशरत भरुचा और #सत्यदेव अभिनीत इस #दिवाली. 25 अक्टूबर 2022.आज दोपहर 12 बजे पहली झलक. निर्देशित #अभिषेक शर्मा द्वारा". इसका मतलब अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'राम सेतु' 25 अक्टूबर 2022 यानी दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज की जाएंगी. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी रामायण के दिनों में स्थापित भारतीय संस्कृति की प्राचीन और पौराणिक कलाकृतियों की खोज पर आधारित होगी. फिल्म राम सेतु देश की जड़ों, आस्था और आध्यात्मिक मान्यताओं के उत्सव को दर्शाएगी.
AKSHAY KUMAR: 'RAM SETU' THIS DIWALI... #RamSetu - starring #AkshayKumar, #JacquelineFernandez, #NushrrattBharuccha and #SatyaDev - arrives this #Diwali <25 Oct 2022>... First glimpse at 12 noon today... Directed by #AbhishekSharma. pic.twitter.com/XhxVwCRj8C
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2022
आपको बता दें कि 25 सितंबर 2022 को बेटी नितारा के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- आज मेरी बेटी का जन्मदिन है.आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरी फिल्म राम सेतु के बेहद प्यारे वीडियो और पोस्टर बनाए हैं. मैं खुशी से फूला नहीं समा सकता और उत्साह दिखाने के शब्द कम पड़ रहे हैं. कल हम आप सभी के लिए कुछ खास लेकर आ रहे हैं...आशा है आपको पसंद आएगा. आप सभी को प्यार".
आज मेरी बेटी का जन्मदिन है…want to seek your blessings and also say a big thank you for all the lovely posters and videos made by some of you on #RamSetu.Am absolutely speechless & overwhelmed🙏 कल कुछ special ला रहें हैं हम आप सब के लिए…उम्मीद है आप को पसंद आएगा. Love you all.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नुशरत भरुचा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे