Advertisment

कपिल का मजाक बनाते हुए अक्षय ने लिखा- सुबह जल्दी मिलते हैं कपिल

author-image
By Niharika jain
New Update
कपिल का मजाक बनाते हुए अक्षय ने लिखा- सुबह जल्दी मिलते हैं कपिल

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाया। फैंस की तरफ़ से अक्षय को ढेर सारी शुभकामनाएं भी मिलीं।अक्षय कुमार एक बार फिर से कपिल शर्मा शो में नज़र आने वाले हैं।बात दें कि अक्षय कुमार के कपिल शर्मा के शो पर जाते ही शो की टीआरपी बढ़ जाती है।अक्षय कुमार ने खुद एक एपिसोड में ये स्पष्ट किया था कि कपिल शर्मा की टीम ने अक्षय कुमार को ये कहकर बुलाया की उनके आने से शो की टीआरपी बढ़ जाती है। अब खिलाड़ी कुमार की बात ही कुछ ऐसी है।

Advertisment

अक्षय कुमार के जन्मदिन के मौके पर कपिल शर्मा ने भी अक्षय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी , अक्षय ने कपिल शर्मा के ट्वीट के जवाब मज़ाकिया ढंग से दिया।कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा था-  'जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो अक्षय पाजी, तमाम उम्र आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला है और अब भी सीख रहे हैं.. ईश्वर आपको हमेशा ख़ुश और तंदुरुस्त रखे और आप ऐसे ही दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत बने रहें।

कपिल का मजाक बनाते हुए अक्षय ने लिखा- सुबह जल्दी मिलते हैं कपिल

इसके जवाब में अक्षय कुमार ने फनी इमोजी के साथ लिखा- शुक्रिया कपिल... 'मिलते है जल्द ही सुबह सवेरे'..

दरअसल अक्षय कुमार को सुबह जल्दी उठने की आदत है और कपिल शर्मा सुबह देर से जागते हैं।अक्षय कुमार ने मज़ाकिया ढंग से कपिल का जवाब देते हुए उनके साथ मस्ती की।

Advertisment
Latest Stories