Advertisment

अक्षय कुमार की नागरिकता पर फिर हुआ बवाल, BMC वाले ट्वीट पर हुए ट्रोल

author-image
By Sangya Singh
अक्षय कुमार की नागरिकता पर फिर हुआ बवाल, BMC वाले ट्वीट पर हुए ट्रोल
New Update

बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में छाए ही रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही उनका #BottleCapChallenge वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। वहीं अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में एक ट्वीट की वजह से अक्षय ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। अक्षय का ये ट्वीट BMC यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका पर था।

आपको बता दें कि BMC ने हाल ही में अपना ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट बनाया है। यही जानकारी देने के लिए अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था, लेकिन कई लोगों को उनकी बात पसंद नहीं आई और उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा 'BMC अब @mybmc के नाम से ट्विटर पर है। अब आप अपने सुझाव / शिकायतें BMC को सीधे ट्वीट कर सकते हैं और उन्हें संबोधित कर सकते हैं। अपनी आवाज को सीधे पहुंचाने के लिए इसे अभी ट्राय करें'।

ये ट्वीट करते ही अक्षय को ताबड़तोड़ निगेटिव कमेंट्स मिलने लगे। इसके साथ ही यूजर्स ने एक बार फिर उनकी कनाडा की नागरिकता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा 'कनाडा के होकर आप मुंबई के लोगों को ज्ञान ना दें'। दूसरे यूजर ने उनसे पूछ डाला कि 'आप कनाडा कब जा रहे हो?' इस तरह सोशल मीडिया पर लोगों ने BMC के एक ट्वीट पर अक्षय कुमार को उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर जमकर लताड़ा।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'मंगल मिशन' की तैयारियों में बिजी हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन और तापसी पन्नू जैसे कलाकार होंगे। वहीं मेगा बजट पर तैयार हो रही फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। भारत के मंगलग्रह अभियान पर केंद्रित इस फिल्म में अक्षय कुमार एक साइंटिस्ट के रोल में नज़र आ सकते हैं।

#akshay kumar #Sooryavanshi #mission mangal #BMC #goodnews #bombay municipal corporation
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe