बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार उनकी नागरिकता पर बढ़ रहे विवाद को लेकर सफाई दी है। बता दें कि 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में वोटिंग करने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे। इस दौरान ट्विंकल खन्ना तो वोटिंग करने पहुंची लेकिन अक्षय कुमार नज़र नहीं आए।
तभी से इस बात पर विवाद शुरु हो गया है और इस बात को लेकर अक्षय कुमार को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अब इस बढ़ते विवाद पर अक्षय कुमार ने सफाई दी है। अक्षय कुमार ने ट्वीट करके कहा, कि मुझे किसी को भी अपनी देशभक्ति और प्रेम साबित करके दिखाने की जरूरत नहीं हैं।
अक्षय ने ट्वीट में आगे लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोगों को बेवजह मेरी नागरिकता में इतनी दिलचस्पी क्यों हैं और क्यों मेरी नागरिकता को लेकर लगातार विवाद पैदा किया जा रहा है। मैंने कभी अपनी नागरिकता छिपाई नहीं है। लेकिन ये भी उतना ही सच है कि मैं पिछले 7 सालों से कनाडा नहीं गया हूं।
अक्षय ने लिखा, मैं इस बात से दुखी हूं कि बेवजह मेरी नागरिकता के विषय को बेवजह विवाद बनाया जा रहा है, जबकि ये एक निजी, कानूनी और गैर राजनीतिक मुद्दा है।