अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) दोनों ही अपनी आने वाली फिल्म शन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' (Mission Raniganj) को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू' जल्द ही रिलीज होने वाली है. 3 अक्टूबर 2023 को फिल्म का सॉन्ग कीमती रिलीज किया गया था जिसमें अक्षय कुमार और परिणीति रोमांटिक अंदाज में नजर आएं. इस बीच परिणीति चोपड़ा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि 'मिशन रानीगंज' में परिणीति चोपड़ा की भूमिका एक विस्तारित स्पेशल उपस्थिति है.
मिशन रानीगंज में परिणीति चोपड़ा की होगी स्पेशल उपस्थिति
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मिशन रानीगंज सिनोमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. सूत्रों के हवाले से मिली लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 'मिशन रानीगंज' एक खदान में फंसे खनिकों के एक ग्रुप के बारे में है. जिन्हें समय समाप्त होने से पहले बचाना जरुरी हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि निर्माताओं को रुचि और तनाव के लेवल को ऊंचा रखने के लिए मुख्य ट्रैक पर ध्यान केंद्रित करना पड़ा. इसलिए, परिणीति चोपड़ा के ट्रैक पर बहुत कम फोकस है. उनका स्क्रीन टाइम करीब 10 मिनट का है. वहीं फिल्म में परिणीति चोपड़ा की केवल 10 मिनट की स्पेशल उपस्थिति होगी.
6 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म मिशन रानीगंज
'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' पश्चिम बंगाल में 1989 के रानीगंज कोलफील्ड्स के पतन की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने जहां जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभाया है, वहीं परिणीति उनकी पत्नी निर्दोश कौर गिल का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा भी हैं. वीरेंद्र सक्सैना और शिशिर शर्मा अहम भूमिका में हैं. टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित, 'मिशन रानीगनज' 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.