Advertisment

Housefull 5: जनवरी में 'हाउसफुल 5' की शूटिंग शुरू करेंगे Akshay Kumar

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Housefull 5: जनवरी में 'हाउसफुल 5' की शूटिंग शुरू करेंगे Akshay Kumar

Akshay Kumar to start Housefull 5 from January 15: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) को लेकर चर्चा में हैं. हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस बीच फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई हैं जिसके सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे.

अगले साल शुरु होगी हाउसफुल 5 की शूटिंग (Akshay Kumar to start Housefull 5 from January 15)

दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार अगले साल 15 जनवरी 2023 से 'हाउसफुल 5' की शूटिंग करने जा रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला अमेरिका में बड़े पैमाने पर फिल्म की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं. फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. वहीं फिल्म के मेकर्स ने कुछ समय पहले बताया था कि 'हाउसफुल 5' करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी और यह भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के अलावा रवीना टंडन और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. अक्षय कुमार ने इसी साल जून में फिल्म हाउसफुल 5 की घोषणा की थी और यह दिवाली 2024 पर रिलीज होगी.

2010 में हुई थी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 

हाउसफुल फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2010 में हुई थी. पहली फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया था. 2012 में रिलीज़ हुई हाउसफुल 2 का निर्देशन भी साजिद खान ने किया था. तीसरी फिल्म 2016 में आई, जिसका निर्देशन साजिद-फरहाद ने किया. 2019 में रिलीज हुई चौथी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था.

Advertisment
Latest Stories