जानिए, Akshay Kumar की इस ट्रिपल रोल वाली फोटो का पूरा सच ?

author-image
By Sangya Singh
New Update
जानिए, Akshay Kumar की इस ट्रिपल रोल वाली फोटो का पूरा सच ?

Akshay Kumar की ट्रिपल रोल वाली फोटो ने बढ़ाया लोगों का सस्पेंस

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनके पास आने वाले समय में फिल्मों की लंबी चौड़ी लाइन लगी है। पूरे बॉलीवुड में अगर कोई ऐसा एक्टर है, जिसके पास सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं, तो वो हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar)। अक्षय कुमार लगातार एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स साइन किए जा रहे हैं। हर रोज उनके नए प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सुर्खियों में छाया ही रहता है। वहीं, अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करके अपने फैंस को एक और नया सरप्राइज दिया है। सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग बात तो ये है कि वो इस फोटो में ट्रिपल रोल में नज़र आ रहे हैं।

Akshay Kumar की नई फिल्म या विज्ञापन ?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस ट्रिपल रोल वाली फोटो को देखकर ज्यादातर लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं, कि हो सकता है ये अक्षय कुमार का कोई नया विज्ञापन है। जिसमें वो ट्रिपल रोल में नज़र आएंगे। अक्षय के बारे में ये तो सभी जानते हैं कि वो अपने सभी विज्ञापन में हमेशा बेहद फनी किरदार में ही नज़र आते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो ये अक्षय कुमार का जरूर कोई नया विज्ञापन हो सकता है।

दरअसल, अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जो फोटो पोस्ट की है, उसमें वो तीन किरदारों में नज़र आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि बहुत जल्द ही वो अपने फैंस के लिए एक और मसालेदार और एंटरटेनर चीज लेकर आने वाले हैं। जिसको देखकर ज्यादा उम्मीद यही की जा रही है कि ये कोई विज्ञापन से जुड़ी फोटो भी हो सकती है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही फोटो

वहीं, दूसरी तरफ इस फोटो और इसके साथ लिखे कैप्शन को देखकर ये भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद ये अक्षय की नई फिल्म भी हो सकती है। फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, एक से भले दो, दो से भले तीन...बाप रे बाप। अब इस कैप्शन को देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये उनकी कोई अपकमिंग फिल्म है। कैप्शन से ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म का नाम 'बाप रे बाप' हो सकता है। फिलहाल तो खिलाड़ी कुमार की ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अब देखना ये है कि अपने इस नए ट्रिपल अवतार में अक्षय क्या धमाका करने वाले हैं।

Akshay Kumar के पास फिल्मों की लाइन

फिल्मों की बात करें, तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल 27 मार्च को रिलीज़ होगी। 'सूर्यवंशी' के बाद ईद के मौके पर अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय फिल्म 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar in Man Vs Wild: तस्वीरें लीक, Bear Grylls के साथ आए नज़र
Latest Stories