Advertisment

अक्षय कुमार की 'कटपुलती' का नया गाना ‘साथिया’ हो गया रिलीज!

author-image
By Richa Mishra
New Update
अक्षय कुमार की 'कटपुलती' का नया गाना ‘साथिया’ हो गया रिलीज!

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ' कटपुलती ' (Cuttputlli) का ‘साथिया’ song आउट हो गया हैं. इससे पहले मेकर्स ने 'कटपुलती' का दमदार ट्रेलर जारी किया है. अक्षय कुमार की ये  सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. फिल्म 'कटपुलती' में अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. 
आप पहले ये गाना देख लीजिए 

Advertisment

आपको बता दें कि फिल्म 'कटपुलती' तमिल फिल्म 'रत्सासन' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में एक साइको किलर की कहानी है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं बल्कि 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. 

Advertisment
Latest Stories