Advertisment

अक्षय कुमार को भी बचपन में होना पड़ा था सेक्सुअल अब्यूज़ का शिकार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अक्षय कुमार को भी बचपन में होना पड़ा था सेक्सुअल अब्यूज़ का शिकार

बॉलीवुड के माचो मैन, एक्शन किंग कहे जाने वाले अक्षय कुमार जिनसे पन्गा लेने के बारे में कोई सपने में भी नहीं सोच सकता। क्योंकि अब अक्षय न सिर्फ फिज़िकली बल्कि पब्लिकली भी इतने फिट हो गए हैं कोई भी उनसे पन्गा लेने के बारे में सोच भी नहीं सकता। लेकिन क्या आपको मालूम है कि हमेशा हंसते मुस्कुराते दिखने वाले अक्षय के बचपन का एक हादसा उन्हें आज भी खौफजदा कर जाता है। जिसका खुलासा अक्षय ने ह्यूमन ट्रैफिंग पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में किया। यहाँ अक्षय ने बताया कि वो अपने बचपन में सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हो चुके हैं।

जी हाँ खबर के अनुसार, अक्षय ने बताया कि जब वह बच्चे हुआ करते थे तब एक लिफ्टमैन ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। अक्षय उस समय अपने माता-पिता से खुलकर बात कर सकते थे इसलिए उन्होंने इस बात का ज्रिक उनसे किया। बाद में पता चला कि वह आदमी ऐसे ही और भी कई केस के चलते पकड़ा गया। आजकल ऐसे केस बढ़ते जा रहे हैं जहां पर बच्चों के साथ गलत होता है और वह किसी से शेयर भी नहीं कर पाते। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी बात ये है कि पैरेंट्स अपने बच्चों को इन चीजों के बारे में सचेत करें और उन्हें इन बातों के खिलाफ बोलना सिखाएं। बहुत जरूरी है कि बच्चों को सेक्सुअल अब्यूज जैसी चीजों के बारे में पता हो ताकि उनके साथ गलत होने से रोका जा सके। बता दें कि अक्षय कुमार हाल ही में बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पेरेशन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। अक्षय नगर निगम की तरफ से मुंबई वालों को जागरुक करेंगे। वैसे अक्षय आपने इस घटना के बारे में बता करके कई लोगों कि हिम्मत बढ़ाई है।

Advertisment
Latest Stories