/mayapuri/media/post_banners/7b9e7eeaed7d2442fc9b68e4c4637a6cf568107e623a1b469064b8c8f1e7167e.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खंबर सामने आ रही है की उनकी फिल्म ‘क्रेक’ बंद होने जा रही है। दरअसल बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर नीरज पांडे काफी समय पहले अक्षय कुमार को लेकर फिल्म ‘क्रेक’ बनाने की घोषणा कर चुके थे। उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट भी प्लान कर ली थी, लेकिन अभी तक इस फिल्म की शूटिंग ही शुरू नहीं की गई थी लेकिन अब हाल ही में खंबर आ रही है की इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/8fe0303a1994a4af2a1be82510a715b4add580109712163faf0fbdfc75f3dbd2.jpg)
बता दें कि कुछ दिनों पहले खंबरे यह भी थी कि कुछ कारणों से फिल्म की शूटिंग शुरू होने में देरी हो रही है। लेकिन इस पर जल्दी ही यह काम शुरू होगा, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म बंद हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/7eab88a28592876f3f343484799b96cf96067c37819886259aef9f3ca48e727d.jpg)
बताया जा रहा है कि अक्षय की इस फिल्म में रूचि नहीं है। ‘क्रेक’ की स्क्रिप्ट ने अक्षय को पूरी तरह से खुश नहीं किया था।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)