
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी एक ख्वाहिश ज़ाहिर की है। गोवा में चल रहे 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में अक्षय ने कहा, कि वो चाहते हैं कि अगर उनके जीवन पर कभी कोई फिल्म बने तो उसमें रणवीर सिंह उनकी भूमिका निभाएं। समारोह के दौरान जब करण जौहर ने अक्षय से पूछा कि वह अपनी बॉयोपिक में किसको उनका किरदार निभाते देखना चाहेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/43020380919080fd4ea098ac9f3d034eca3b3cd61541f38492c94eeef45116ba.jpg)
अक्षय कुमार ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रणवीर सिंह को उनकी बायॉपिक में उनका रोल निभाना चाहिए। अक्षय के इस जवाब के बाद करण जौहर ने कहा कि उन्होंने आज तक अक्षय कुमार को लेकर एक भी फिल्म नहीं बनाई है लेकिन अब वह बनाना चाहते हैं। करण ने यहां भी कहा कि अगर अक्षय कुमार एक बार रणवीर सिंह को बॉयोपिक में अपनी भूमिका निभाने के लिए कहेंगे तो वे तुरंत तैयार हो जाएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/c23d0ef486ba3a80685a733a3d13a8dd46ed1b7bb3b3153fa99d6f942485a63e.jpg)
इस दौरान करण जौहर ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार की भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह एकदम सही पसंद है। रणवीर सिंह की अगली फिल्म सिंबा 2018 के अंत में रिलीज होने वाली हैं। वहीं, अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म हाउसफुल 4 की शुटिंग में बिजी हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)