Akshay Kumar ने अपने इंस्टा पर शेयर किया कैटरीना कैफ का वीडियो
अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा फिल्म सेट की शेयर की गई कुछ फनी वीडियो भी अक्सर वायरल होती रहती हैं। ऐसी ही एक वीडियो फिल्म Sooryavanshi के सेट की अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें अभिनेत्री कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) झाडू लगाती नज़र आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो के एंड में तो वो अक्षय की झाडू से पिटाई करते हुए भी नज़र आ रही हैं।
अक्षय ने मज़ाक-मज़ाक में बनाई वीडियो
दरअसल ये वीडियो अक्षय-कैटरीना की अपकमिंग मूवी सूर्यवंशी(Sooryavanshi) के सेट का है जिसमें कैटरीना झाडू लगाती नज़र आ रही हैं तभी वीडियो में अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की आवाज़ सुनाई देती है। वो कैटरीना से सवाल पूछते हैं कि कैटरीना जी आप बता सकती हैं कि आप क्या कर रही हैं। तब कैटरीना कहती हैं कि वो साफ-सफाई कर रही हैं और ये कहते हुए वो अक्षय कुमार को झाडू से मारने लगती हैं।
अक्की ने वीडियो शेयर करते हुए दिया ये मज़ेदार कैप्शन
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कैटरीना कैफ की वीडियो को शेयर करते हुए एक मज़ेदार कैप्शन भी दिया है। उन्होने लिखा, 'सूर्यवंशी के सेट पर नई स्वच्छ भारत अम्बेसडर.' वहीं जैसे ही अक्की ने वीडियो शेयर की तो इसे वायरल होते भी देर ना लगी। अक्षय-कैटरीना के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।
27 मार्च को रिलीज़ होगी सूर्यवंशी
आपको बता दें कि अक्षय कुमार(Akshay Kumar) स्टारर सूर्यवंशी 27 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में उनके अपोज़िट कैटरीना कैफ नज़र आएंगी। सूर्यवंशी का निर्देशन रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) कर रहे हैं। रोहिट की ये चौथी यूनिवर्स कॉप मूवी है। जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में सिंघम(अजय देवगन) और सिम्बा(रणवीर सिंह) की झलक भी देखने को मिलेगी।
15 महीनों में अक्षय की होंगी 6 बड़ी फिल्में रिलीज़
अक्षय कुमार के काम की रफ्तार से तो सभी वाकिफ हैं। वो एक साल में 5 से 6 फिल्में रिलीज़ कर देते हैं। जो ज्यादातर सफर ही रहती हैं। अगले 15 महीनों में भी ऐसा ही कुछ होगा। अगले 15 महीनों में अक्षय कुमार की 6 बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी जो बॉक्स ऑफिस खिड़की पर तहलका मचा देंगी। इनमें Sooryavanshi, लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे, बेल बॉटम जैसी फिल्में शामिल हैं।