/mayapuri/media/post_banners/1c61c7d4033102b204a5fbed8f8a32d0855cfb901365c31aa37e79b9e2288c3a.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी है। इसी सिलसीले में वह जैसलमेर में है। इस दौरान अक्षय कुमार ने अपना एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने अपना यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।
वीडियो में अक्षय साइकिल चलाते हुए और साथ ही बॉक्सिंग की भी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। बॉक्सिंग और साइकिल चलाने दोनों ही चीजों को अक्षय बहुत ही खूबसूरत ढंग से करते नजर आ रहे है। इस वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा है, 'काफी फ्री महसूस कर रहा हूं। जैसलमेर की रेगिस्तानी सड़कों पर बिना हैंडल पकड़े साइकलिंग कर रहा हूं। लाइफ में बैलेंस और स्टेबिलिटी जरूरी है। कृपया ऐसा सड़कों पर करने की कोशिश न करें।' उनका यह वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है। इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
बता दें की अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है वह अकसर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते है लोग उनके लुक के फैन है। इसके अलावा अक्षय कुमार पूरे बॉलीवुड में अपनी फिटनेस को लेकर भी जाने जाते है। वह फिल्मों में अपने स्टंट खुद करने की कोशिश करते है।