जाने माने कैसेट किंग गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' को लेकर इन दिनों चर्चा काफी तेज है। हाल ही खबर आई है कि गुलशन कुमार की बायोपिक के लिए रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा है। खबरों के मुताबिक, आमिर खान और भूषण कुमार मिलकर गुलशन कुमार की बायोपिक को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
खबर है कि आमिर खान ने ही गुलशन कुमार के रोल के लिए रणबीर कपूर को ऑफर किया है। वहीं, इससे पहले खबरें थी कि अक्षय कुमार फिल्म में गुलशन कुमार का रोल करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म से खुद को पीछे कर लिया है। इस बीच अपनी फिल्म 'गोल्ड' के प्रमोशन में लगे अक्षय कुमार ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने इस फिल्म से दूरी बनाई है।
मुुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता- अक्षय
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि टी सीरीज के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' में अक्षय कुमार ही गुलशन कुमार का किरदार निभाएंगे। लेकिन कुछ दिन पहले खबर आई कि अक्षय 'मुगल' से बाहर हो गए हैं और गुलशन कुमार के किरदार के लिए किसी नए एक्टर की तलाश की जा रही है।
फिल्म गोल्ड के प्रमोशन के दौरान जब अक्षय कुमार से यह सवाल पूछा गया कि, अब वह 'मुगल' का हिस्सा नहीं है, ऐसे में कोई ऐसा नाम जो उनके जहन में आता है जो कि गुलशन कुमार का किरदार निभा सकता है? इस पर अक्षय ने साफ कहा, 'मैं इस किरदार में अपने आप के अलावा किसी और के बारे में सोच नहीं पा रहा हूं। ''मुझे नहीं लगता कि मेरे अलावा कोई और इस रोल को निभा पाएगा ।
गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित होगी 'मोगुल'
'मुगल: द गुलशन कुमार स्टोरी' अगले साल रिलीज होगी, जो कि गुलशन कुमार की जीवनी पर आधारित है। इस फिल्म को सुभाष कपूर डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर गुलशन कुमार और आमिर खान हैं। फिल्म 'मोगुल' में गुलशन कुमार की जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव दिखाए जाएंगे।
ऐसा आरोप है कि डी-कंपनी के गुर्गों ने गुलशन कुमार की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद बॉलीवुड और मुंबई के अंडरवर्ल्ड के स्याह रिश्ते उजागर हुए थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में बॉलीवुड की काली सच्चाई पर भी रोशनी डाली जाएगी या नहीं।