/mayapuri/media/post_banners/c7a8933af9cfa85af8de6f5abc5073aa686ab75e017c21c53202332efe3595c5.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग से ब्रेक लिया है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग के लिए ब्रेक लिया है। दरअसल, अक्षय कुमार को फिल्म हाउसफुल 4 के लिए एक सॉन्ग शूट करना है।
/mayapuri/media/post_attachments/f8c64363285b84900a5a838b4ece0d7fe8ed338b0b5f945cb818c7c1790d3361.jpg)
खबरों के मुताबिक, 28 जून और 29 जून को सॉन्ग की शूटिंग होनी है। गाने में कृति सेनन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, कीर्ति खरबंदा भी होंगी। ट्रैक सोहेल सेन ने कम्पोज किया है। सॉन्ग को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ करेंगे। इस सॉन्ग के लिए अक्षय सूर्यवंशी की शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये चौथी फिल्म है।
/mayapuri/media/post_attachments/5950e7c44cfff984fc21b8d122656175f1b59e4592693ef41837302529653e2d.jpeg)
हाउसफुल 4 की शूटिंग लंदन से शुरू हुई थी। फिल्म के निर्देशक साजिद खान और एक्टर नाना पाटेकर को मीटू पर लगे आरोपों के चलते फिल्म से बाहर होना पड़ा था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे और पूजा हेगड़े शामिल हैं। इसे 24 अक्टूबर, 2019 को रिलीज करने की तैयारी है।
/mayapuri/media/post_attachments/8ba17e6119557483e36f03d26a2a822035ced5df6942a1acd267e00122b34f9a.jpg)
वहीं, सूर्यवंशी की बात करें तो फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट कटरीना कैफ हैं। फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होनी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के आइकॉनिक सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी को रिक्रिएट किया जाएगा।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)