/mayapuri/media/post_banners/75bc0a29dd96cd2077e1921a39b0f8ead3770fbc6f6be6dfadb19944c72896c9.jpg)
इस समय बॉलीवुड में अक्षय कुमार कि तूती बोल रही है और बोले भी क्यों न उनकी एक के बाद एक सभी फिल्में हिट जो हो रही हैं। और इसी सीरीज़ में अक्षय की एक और सुपरहिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का दूसरा सीक्वल आने वाला है। जिसके बारे में कुछ दिनों पहले परेश रावल ने भी बताया था। उन्होंने बताया की इस फिल्म का दूसरा पार्ट अब बहुत जल्द दर्शकों के रूबरू हो सकता है। जानकारी के अनुसार परेश जी ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट अभी तक फाइनल नहीं हुई है।
इतना ही नहीं वह इस बात से भी खुश हैं कि फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों का काफी अच्छा साथ मिला। इस बार फिल्म की कहानी उन ढोंगी बाबाओं के काली करतूतों को दर्शाएगी। अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म के दूसरे पार्ट में भी अक्षय कृष्णा बनकर परेश रावल को मार्गदर्शन देते नजर आएंगे या नहीं। फिलहाल अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ के लिए शूट कर रहे हैं।