Advertisment

अमिताभ बच्चन की इस हिट फिल्म का रीमेक कर सकते हैं अक्षय कुमार

author-image
By Sangya Singh
New Update
अमिताभ बच्चन की इस हिट फिल्म का रीमेक कर सकते हैं अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में नज़र आने वाले हैं। खबर है कि फराह खान को रोहित शेट्टी ने 1982 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनाने की तैयारी है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार को यह फिल्म ऑफर की गई है और अक्षय इस फिल्म में अमिताभ वाले किरदार में दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि, अक्षय इस समय रोहित के साथ 'सूर्यवंशी' कर रहे हैं और फराह के साथ 'तीस मार खां' कर चुके हैं। वहीं, हेमा मालिनी वाले रोल में दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार किया जा रहा है। दीपिका को उनकी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' में फराह ने हेमा मालिनी वाले अंदाज में ही दर्शाया था।

ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी विशेष भूमिका में नजर आ सकते हैं। सत्ते पे सत्ता अमेरिकन म्युजिकल फिल्म सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स की रीमेक थी। अब रीमेक का रीमेक बनने जा रहा है। यह ऐसे सात भाइयों की कहानी है जो अव्यवस्थित तरीके से रहते हैं। बड़े भाई रवि को इंदू नामक महिला से प्यार हो जाता है और रवि के घर आकर इंदू सभी भाइयों को जीने का सलीका सिखाती है और सभी भाई किसी न किसी को दिल दे बैठते हैं।

राज एन सिप्पी द्वारा निर्देशित यह फिल्म वैसी सफलता नहीं हासिल कर पाई थी जैसी कि उन दिनों अमिताभ बच्चन की फिल्मों को मिला करती थी। लेकिन बाद में टेलीविजन पर यह फिल्म काफी पसंद की गई और राहुल देव बर्मन के संगीतबद्ध किए गए गीत भी काफी लोकप्रिय रहे।

Advertisment
Latest Stories