अक्षय कुमार ने सभी स्टार्स को छोड़ा पीछे, साल 2018 में किए 100 करोड़ के विज्ञापन By Sangya Singh 27 May 2019 | एडिट 27 May 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सेलेब्रिटी इंडॉर्समेंट का बाजार 2018 में बढ़कर 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा अक्षय कुमार को मिला है। लिस्ट के मुताबिक, उन्होंने 2018 में 100 करोड़ रुपये के विज्ञापन हासिल किए। एक और बड़ी बात यह है कि टॉप 5 में इस बार एक भी कोई खान नहीं है। ESP प्रॉपर्टीज के मुताबिक, सिलेब्रिटी इंडॉर्समेंट वैल्यू 2017 के 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 995 करोड़ रुपये हो गया। आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे नए सितारे भी खूब कमाई कर रहे हैं। ज्यादातर ब्रैंड नए सितारे विकी कौशल, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को जोड़ना चाह रहे हैं। टॉप 10 सेलेब्रिटीज इंडॉर्समेंट वैल्यू में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। बड़े सितारों की हिस्सेदारी कुल कारोबार में 61 फीसदी रह गई है, जो 2017 में 64 फीसदी थी। यह बताता है कि विज्ञापन कारोबार में बड़ा बदलाव आ रहा है। 100 करोड़ रुपये के विज्ञापनों के साथ अक्षय कुमार सबसे आगे हैं, तो शाहरुख और सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए आलिया भट्ट नंबर 5 पर काबिज हो गईं। शाहरुख और सलमान खान टॉप 5 में शामिल नहीं है। वहीं, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। यह है टॉप 10 लिस्ट स्टार कमाई अक्ष्य कुमार 100 करोड़ रुपये रणवीर सिंह 84 करोड़ रुपये दीपिका पादुकोण 75 करोड़ रुपये अमिताभ बच्चन 72 करोड़ रुपये आलिया भट्ट 68 करोड़ रुपये शाहरुख खान 56 करोड़ रुपये वरुण धवन 48 करोड़ रुपये सलमान खान 40 करोड़ रुपये करीना कपूर 32 करोड़ रुपये कैटरीना कैफ 30 करोड़ रुपये रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैंड्स खुद को लोकप्रिय बनाने के लिए पावर कपल्स जैसे विरुष्का (विराट कोहली-अनुष्का शर्मा) और दीपवीर (दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह) का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। ESP प्रॉपर्टीज के बिजनस हेड विनित कार्निक ने कहा, 'सेलिब्रिटीज और फैशन का स्थायी संबंध है और यह जल्द खत्म नहीं होने जा रहा है। वे भारतीय युवाओं के फैशन आइकन बने रहेंगे। #ranveer singh #alia bhatt #akshay kumar #Deepika Padukone #Amitabh Bachchan #Vicky Kaushal #Katrina Kaif #Kareena kapoor Khan #Varun Dhawan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article