/mayapuri/media/post_banners/4fb71ed47b2d0a440299c2b6b9d6943d844de617c6c478bf7262c9ea29bc57b2.jpg)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे बिजी कलाकारों में से एक हैं. साल 2022 में अक्षय कुमार की अब तक पांच फिल्में (Akshay Kumar Films) रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि यह साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा और उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. जिसकी जानकारी अक्षय कुमार ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
अक्षय कुमार ने किया नई फिल्म का ऐलान
आज मराठी फ़िल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूँ जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है।मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और माँ जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा !
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 6, 2022
आशीर्वाद बनाए रखियेगा। pic.twitter.com/MC50jCdN8Z
अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा कि "आज मराठी फ़िल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूँ जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है.मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा. आशीर्वाद बनाए रखियेगा".
क्या हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे अक्षय कुमार?
आपको बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म 'हेरा फेरी' के अगले पार्ट को लेकर चर्चा में हैं. आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह अनीस बज्मी (Anees Bazmee) द्वारा निर्देशित इस 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) का हिस्सा नहीं होंगे. अब देखना यह होगा कि क्या अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वाकई इस फिल्म का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. गौरतलब है कि अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) में नजर आए थे. दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. फिल्म टिकट खिड़की पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में भी नाकाम रही.