साल में सबसे ज्यादा फिल्में करते हैं Akshay Kumar
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार फ्लॉप या हिट के चक्कर में नहीं पड़ते। बल्कि वो सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हैं। तभी तो साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं। बाकी स्टार्स जहां साल में एक या दो ही फिल्में रिलीज़ करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ Akshay Kumar 6 से 7 फिल्में निपटा देते हैं। उनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन भी करती हैं।
अक्षय कुमार इन दिनों सफलता की गारंटी बने हुए हैं। लिहाज़ा हर डायरेक्टर और मेकर्स की पसंद अक्षय कुमार हैं। अक्की के करियर का ये सबसे बेहतर दौर है। बीते साल की बात करें तो 2019 में अक्षय की 4 फिल्में सुपरहिट रहीं थीं। वहीं आने वाले 15 महीनों में खिलाड़ी की 6 बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस खिड़की पर तहलका मचाने का दम रखती हैं। चलिए आपको बताते हैं Akshay Kumar Upcoming Movies की लिस्ट। जो अगले 15 महीने बड़े पर्दे पर तहलका मचाएंगी।
1. सूर्यवंशी (Sooryavanshi)
इस वक्त अक्षय कुमार की जो फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है सूर्यवंशी। रोहित शेट्टी की ये चौथी यूनिवर्स कॉप मूवी है। इस बार रोहित की फिल्म में अक्षय कुमार नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। जल्द ही सूर्यवंशी का ट्रेलर भी लॉन्च हो जाएगा। और फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी। फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इसकी धांसू कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है। माना जा रहा है ये फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। इस फिल्म के क्लाइमेक्स में सिंघम(Singham) और सिम्बा(Simmba) की भी एंट्री होगी। ठीक उसी तर्ज पर जिस तरह सिम्बा में सिंघम की हुई थी।
2. लक्ष्मी बॉम्ब (Laxxmi Bomb)
लक्ष्मी बॉम्ब अक्षय कुमार के करियर के लिए एक बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती है। इस फिल्म में अक्षय का किरदार बिल्कुल जुदा है। उनका ये रोल दर्शकों को अंदर तक हिलाकर रख देगा। कहा जा रहा है कि ये फिल्म साउथ की मूवी ‘Kanchana’ का रीमेक है। खिलाड़ी अक्षय कुमार इस फिल्म में एक किन्नर के रोल में नज़र आने वाले हैं। अक्षय के साथ इस फिल्म में होंगी कियारा आडवाणी (Kiara advani) । फिल्म की कहानी की बात करें तो एक किन्नर का भूत अक्षय कुमार के अंदर आ जाता है। वो वही करता है जो उसे चाहिए। वो भूत अपनी मौत का बदला अक्षय कुमार के ज़रिए लेता है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे तुषार कपूर और शबीना खान। जिसकी कहानी लिखी है फरहाद समजी ने। ये फिल्म जून, 2020 में रिलीज़ होगी।
3. पृथ्वीराज(Prithviraj)
अक्षय की ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा(Periodic Film) मूवी होगी। जो पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित होगी। ख़बरे हैं कि इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिससे पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म बॉलीवुड की शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। इस फिल्म में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर(Manushi Chhillar) भी लीड रोल में हैं जो पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता का किरदार निभाएंगी। ये मानुषी की डेब्यू मूवी है।
4. बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)
बच्चन पांडे अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की ज़बरदस्त फिल्मों की लिस्ट में आसानी से शामिल हो सकती है। फिल्म की कहानी को लेकर कन्फर्म जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन अक्षय ने फिल्म में अपने लुक को लेकर तस्वीर शेयर की है। जो इस फिल्म के बेहद अनूठा होने का सबूत है। फिल्म पोस्टर में अक्षय लुंगी में नज़र आ रहे हैं। उनका किरदार साउथ इंडियन नज़र आ रहा है। लेकिन कहानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। फिल्म 22 जनवरी, 2021 में रिलीज़ होगी।
5. अतरंगी रे (Atrangi Re)
इस प्रोजेक्ट का ऐलान हाल ही में हुआ है। डायरेक्टर आनंद एल राय इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म की लीड कास्ट को फाइनल कर लिया गया। इसमें अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान होंगे। ये काफी बिग बजट मूवी बताई जा रही है जो 12 फरवरी, 2021 को रिलीज़ होगी। अतरंगी रे(Atrangi Re) की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
6 बेल बॉटम(Bell Bottom)
बेल बॉटमBell Bottom) का पहला लुक शेयर किया जा चुका है जिसमें अक्षय कुमार(Akshay Kumar) काफी क्लासी लुक में नज़र आ रहे हैं। ये एक जासूसी फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार एक Spy के रोल में नज़र आएंगे। अक्षय कुमार फिल्म में पुलिसवाले के बेटे होंगे जिसे बचपन से ही जासूस बनने का कीड़ा है। उसकी ये ख्वाहिश बड़े होकर पूरी हो जाती है।
और देखेंः
अक्षय कुमार ने फोटोग्राफर्स को कैसे बनाया बेवकूफ, देखें Funny Video