New Update
/mayapuri/media/post_banners/dd1fc6f5206038222ec86a926bb34873e60f76e5e8390f84c008f50752df1931.jpg)
बॉलीवुड के जाने माने ऐक्टर अक्षय कुमार अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर सुकून की तलाश में अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पहुंचे। उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट करके यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी। जिसमें वो गोल्डन टेम्पल के सरोवर के पास बैठे नजर आ रहे हैं।
बिजी शेड्यूल से निकाला वक्त
बता दें कि अक्षय की फिल्म 'रुस्तम' इस साल (नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है) और 'टॉयलेट’ एक प्रेम कथा' रिलीज हुई है। अक्षय अपनी आने वाली फिल्मों 'पैडमैन' और 'गोल्ड' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। अपने इसी शेड्यूल में से वक्त निकाल कर अक्षय गोल्डन टेम्पल गए।
Latest Stories