बॉलीवुड में अब तक राजनीतिक विषय पर कई फिल्में बन चुकी हैं। राजनीति के अलावा भी कई अलग-अलग विषयों पर फिल्में बनाई जा चुकी हैं। खबरों के मुताबिक, जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े स्वंयसेवी संगठन यानी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(RSS) पर पहली बार फिल्म बनने जा रही है। आपको बता दें, ये संगठन दुनियाभर के कई देशों में फैला हुआ है और अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहा है।
केवी विजयेंद्र प्रसाद लिख रहें है फिल्म की कहानी
खबरों के मुताबिक, साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' और बॉलीवुड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की कहानी लिखने वाले लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद RSS पर बनने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। जल्द ही वो स्क्रिप्ट खत्म करने वाले हैं। खबर है कि, इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए होगा।
इस फिल्म का निर्माण कर्नाटक की लहरी रिकॉर्डिंग कंपनी के मालिक तुलसीराम नायडू और उनके छोटे भाई मनोहर नायडू मलिकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। फिल्म की कहानी में RSS की स्थापना से लेकर अब तक की पूरी झलक दिखाई जाएगी। फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि कैसी परिस्थितियों में डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने RSS की स्थापना की थी और कैसे इसको दुनियाभर में फैलाया।
फिल्म में डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के अलावा संघ के सभी सरसंघ संचालकों के कार्य और उनकी उपलब्धियों को भी दिखाया जाएगा। इस फिल्म की सबसे बड़ी और खास बात ये है कि बड़े बजट में बनने वाली इस फिल्म हिंदी भाषा के अलावा तेलुगू, तमिल, और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अब तक बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। फिल्म के लिए ऑफिशीयल अनाउंसमेंट तो अभी किया गया है, लेकिन फिल्म बनने की खबरें यूट्यूब पर काफी दिनों से हो रही है। खबरों के मुताबिक, फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>