/mayapuri/media/post_banners/ddcdee6e416e8a90956a78fbfa7f09cd6ae703f9af7ad46fd63021bbb7fbe1e1.jpg)
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' अपने नाम को लेकर विवादों में घिरी हुई थी. और ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म का नाम बदलने का फैसला लिया है. जी हां, अब इस फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है.
आपको बता दें कि यह फिल्म दीवाली पर रिलीज की जाएगी. और रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. दरअसल इस फिल्म के टाइटल का जमकर विरोद्ध हुआ था. और हिन्दु धर्म को ठेस पहुंचाने के आरोप लग रहे थे. इसके अलावा लव जिहाद को भी बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/89a64676885432a09e0f5d0e79c549617cd3cfa5d7d22697f46bfd2689ef3fc0.jpg)
लोगों ने इस फिल्म का जमकर विरोध किया था. यूजर्स ने अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया था. ट्विटर पर #ShameOnAkshayKumar ट्रैंड हो रहा था. तो वहीं अब लोगों के इस जबरदस्त विरोध के बाद मेकर्स ने इस फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' से 'लक्ष्मी कर दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/a4b55d863f7a6eef54ba971bb1e8104a3d61bc429c35790ff439ffad702a3029.jpg)
बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि अक्षय कुमार के शरीर में लक्ष्मी की आत्मा समा जाती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार का मुस्लिम किरदार है. 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के साथ कियारा अडवाणी भी नजर आ रही है. इस फिल्म का निर्दशन राॉघव लाॉरेस ने किया है.आपको बता दें कि ‘लक्ष्मी बम’ तमिल फिल्म 'कंचना' का रीमेक है. लोगों का ये भी कहना था कि ऑरिजनल फिल्म में किरदार का नाम राघव है तो इस फिल्म में आसिफ क्यों किया गया, जबकि हिरोइन का नाम प्रिया ही है.
/mayapuri/media/post_attachments/4f871c988e407611c75c34d0448b18a52bf691236b9421d47b1dd7f1746bc2f7.jpg)
तो वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर शबीना खान, तुषार करूक और अक्षय कुमार ने दर्शकों की भावनाओं का ध्यान रखते फिल्म का नाम बदलने का निर्णय लिया है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम बदल कर अब 'लक्ष्मी' कर दिया गया है.
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की यह फिल्म 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)