रिलीज से पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी 'पैडमैन'

author-image
By Sangya Singh
New Update
रिलीज से पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी 'पैडमैन'

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को बिलकुल तैयार है। अक्षय की इस फिल्म को लेकर अभी से ये कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और ये फिल्म रिलीज से पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म होगी।फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार कोई कसर नहीं छोड़ रहे  हैं।

पीएम के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग

अक्षय ने फिल्म के लिए जितनी मेहनत की, उतनी ही जी तोड़ मेहनत वो फिल्म के प्रमोशन के लिए भी कर रहे हैं। यहां तक की अक्षय ने दिल्ली में पीएम मोदी के लिए 'पैडमैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' के बाद 'पैडमैन' सामाजिक मुद्दे पर बनने वाली ये अक्षय की दूसरी फिल्म है। 'पैडमैन' एक ऐसी फिल्म है जो रिलीज से पहले ही हिट हो चुकी है।

जीएसटी फ्री होगी

वहीं इस फिल्म से देश को ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार को भी बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। जी हां, खबर है कि फिल्म पूरे भारत में टैक्स फ्री होने वाली है। देशभर में जीएसटी फ्री होने वाली ये देश की पहली फिल्म होगी। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन वे ट्वीट करके बताया कि, 'पूरे भारत में पैडमैन टैक्स फ्री हो सकती है'।

आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को यूपी में टैक्स फ्री किया गया था। अगर 'पैडमैन' टैक्स फ्री हो गई तो इससे उन्हें बहुत बड़ा फायदा होगा।


➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook,

?lang=en'>Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories