Advertisment

अक्षय सिंह की 'पिंकी ब्यूटी पार्लर' का ट्रेलर हुआ रिलीज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अक्षय सिंह की 'पिंकी ब्यूटी पार्लर' का ट्रेलर हुआ रिलीज

लेखक-निर्देशक-अभिनेता अक्षय सिंह की हिंदी फीचर फिल्म 'पिंकी ब्यूटी पार्लर' को MAMI इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI गोवा), मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल, HAWAII होनोलूलू फिल्म फेस्टिवल, कनाडा ओटावा फिल्म फेस्टिवल, सिएटल फिल्म फेस्टिवल, सिडनी में वेस्टपैक फिल्म फेस्टिवल, SAARC फिल्म फेस्टिवल कोलंबो और मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया है.

जिसके बाद ये फिल्म बड़े पर्दे पर 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. पिंकी ब्यूटी पार्लर का ट्रेलर सोमवार ३ अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में काले-गोरे के भेदभाव, समाज का रंगों को लेकर दोहरा रवैया और इसे जुड़े तमाम कमियों को बेहद चुटीले अंदाज में लेकिन मजबूती के साथ अक्षय सिंह ने रखने की कोशिश की है. फिल्म में अक्षय सिंह, सुलगना पाणिग्रही, खुशबू गुप्ता, विश्वनाथ चटर्जी, जोगी मलंग और अभय जोशी हैं.

फिल्म का निर्माण अक्षय सिंह और बहनीखा दास ने अपने बैनर Akshikha Entertainment के तहत किया है. फिल्म के सिनेमैटोग्राफर गगनदीप सिंह हैं. संपादक संदीप सिंह बाजेली हैं, संगीतकार जोड़ी अरविंद/लिटन हैं, और लंदन में स्थित चिंटू सार्थक कल्ला भी हैं और संगीत डिवो म्यूजिक लेबल के तहत जारी किया जाएगा, जो भारत में एक प्रमुख स्वतंत्र संगीत वितरक, रिकॉर्ड लेबल और प्रकाशक है.


 

-RAKESH DAVE

Advertisment
Latest Stories