/mayapuri/media/post_banners/1527945bba9dbe8c7ac6189d0742baedf2628759d0e62737d25f8c817035a3c6.png)
Akshaye Khanna Birthday: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) का आज 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. अक्षय ने अपने अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री (Hindi cinema) में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अक्षय खन्ना की निजी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. उनका नाम कुछ अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा था, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की. लेकिन क्या आप जानते हैं अक्षय खन्ना ने अभी तक शादी क्यों नहीं की हैं तो आइए आज आपको एक्टर के बर्थडे पर बताते हैं उके शादी न करने की वजह हैं क्या.
इस वजह से अक्षय खन्ना ने नहीं की अभी तक शादी
/mayapuri/media/post_attachments/2df886a8493ef5627b550ca24dd213b053025734b9363d1c2b897d09b9bde539.jpeg)
आपको बता दें कि अक्षय खन्ना ने फिल्मों में हीरो से लेकर खलनायक की भूमिका तक अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता है. एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय खन्ना ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि क्यों वो अभी तक किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं और उन्होंने आज तक शादी क्यों नहीं की. अक्षय के मुताबिक, वह खुद को शादी के लिए उचित इंसान के तौर पर नहीं देखते हैं. उनके मुताबिक वह शादीशुदा जिंदगी के लिए नहीं बने थे. इतना ही नहीं अक्षय खन्ना ने शादी के विषय पर बात करते हुए कहा कि शादी एक ऐसी चीज है जो सबकुछ बदल देती है. मुझे अपनी लाइफ पर नियंत्रण रखना पसंद है. इसलिए, वह अपनी लाइफ को नियंत्रित करने वाले किसी अन्य व्यक्ति को पसंद नहीं करते हैं.
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)
/mayapuri/media/post_attachments/dd6cf93165051a4f5608eb27cb7d14adf8ee52158ca8afdd00e40b47b93b1d84.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d8cfb200b861dee53793f0e3a65be7da5820f781c821668216e89b327ddff7d1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/39b3c867585e8288952f4c4af4e72068107f16b4c180b1e72ab2b809b00c6204.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7804eb54035edeaca5fbbcadd95811261b23aa76dbd754fe17f947bde12e88b2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d13b97719210ecdd533893c3bbbce732c3f53dc107b5ae086e6482df86494c4b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/81f2c3f5d9f39a277a67433e2cbcaf1aad9ba63bffb9303cdcd91ae0497e22b6.jpg)
अक्षय खन्ना ने साल 1997 में फिल्म हिमालय पुत्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड जीता था. उन्होंने 90 के दशक की कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाए हैं. वह 'बॉर्डर', 'ताल', 'दिल चाहता है' (Dil Chahta Hai), 'हलचल', 'गांधी माय फादर', 'हमराज' और 'हंगामा' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अक्षय खन्ना ने अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 में नजर आए थे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)