Advertisment

अक्षय ने शेयर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई मुलाकात की तस्वीर दीया मिर्ज़ा ने जताई नाराजगी

author-image
By Pankaj Namdev
अक्षय ने शेयर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई मुलाकात की तस्वीर दीया मिर्ज़ा ने जताई नाराजगी
New Update

पिछले दिनों बॉलिवुड के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक खास मीटिंग रखी गई, जिसमें फिल्मी जगत के गिने-चुने ऐक्टर्स और प्रड्यूसर शामिल थे और इस मुलाकात में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री और उनसे जुड़े लोगों की समस्याओं पर बातचीत की गई। इस मुलाकात में अक्षय कुमार भी मौजूद थे और उन्होंने इस मुलाकात के बाद एक ट्वीट भी किया है। अक्षय के इस ट्वीट पर दीया मिर्जा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अपना समय निकाला और इस इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की

अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी से हुई इस मुलाकात के के बाद एक ट्वीट किया है। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि उन्होंने अपना समय निकाला और इस इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की। उन्होंने यह भी लिखा है कि पीएम ने इस मुलाकात में इंडस्ट्री की ओर से दिए गए सुझावों के लिए सकारात्मक आश्वासन भी दिया।

दीया ने अक्षय कुमार के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस ट्वीट पर @akshaykumar को टैग करते हुए लिखा है, 'यह बढ़िया है। क्या कोई खास वजह थी कि इस कमरे में एक भी महिला नहीं?

दीया के अलावा 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने भी इस प्रतिनिधिमंडल में महिलाओं की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाया है। बता दें कि बॉलीवुड के इस प्रतिनिधि मंडल में रितेश सिद्धवानी, करण जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, राकेश रोशन, रॉनी स्क्रूवाला और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी शामिल थे। इन सबके अलावा इस मीटिंग में ऐक्टर-प्रोडूसर अक्षय कुमार और अजय देवगन भी मौजूद थे। बताया जाता है कि इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े लोगों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।

#akshay kumar #Dia Mirza #Alankrita Shrivastav
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe