Advertisment

शादी से पहले अलाद्दीन और जैस्मिन बने दीपिका और रणवीर

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
शादी से पहले अलाद्दीन और जैस्मिन बने दीपिका और रणवीर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी-टाउन के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं। दोनों इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नवंबर 2018 को शादी करने जा रहे हैं। इस कपल की एक एनिमेटेट तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों अलाद्दीन और जैस्मिन  की तरह दिख रहे हैं। शादी को लेकर फैन्स और मीडिया में लगाई जा रही अटकलों पर तब विराम लगा जब 21 अक्टूबर को दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा कर डाली।

Advertisment

जहां अब इनकी शादी में केवल दो वीक बचे हैं, फैन्स भी कम उत्साहित नज़र नहीं आ रहे। जहां दीपिका और रणवीर की तैयारी में लगे हैं वहीं उन दोनों की एक एनिमेटेड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों अलादीन और जैसमिन वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जहां दीपिका अपने ट्रेडमार्क वाली बड़ी सी स्माइल में दिख रही हैं वहीं रणवीर इस तस्वीर में उनके हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं।

Image result for aladdin and jasmine deepika and ranveer

Advertisment
Latest Stories