Sohail Khan के घर पर Alanna Panday की मेहंदी, Ananya Pandey के साथ बॉलीवुड के ये सितारें हुए शामिल

author-image
By Richa Mishra
Sohail Khan के घर पर Alanna Panday की मेहंदी, Ananya Pandey के साथ बॉलीवुड के ये सितारें हुए शामिल
New Update

चिक्की पांडे और डीन पांडे की बेटी अलाना पांडे मंगलवार को अपनी मेहंदी की रस्म के लिए पहुंचीं. समारोह मुंबई में एक्टर  सोहेल खान के घर पर आयोजित किया गया. अलाना को डीन के साथ वेन्यू पर पहुंचते देखा गया. इसके साथ ही उनकी चचेरी बहन एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इस समारोह में शामिल हुई. 

लवबर्ड्स बॉबी देओल और तान्या देओल समारोह में पहुंचे, जो अब तक के सबसे प्यारे जोड़े की तरह लग रहे थे.   

अनन्या पांडे समारोह में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और खुशी से कैमरों के लिए पोज़ दे रही थीं. 

अनन्या पांडे और उनकी मां भावना पांडे ने एक साथ पोज़ दिया और सबसे खूबसूरत महिला लग रही थीं. उन्होंने बेजोड़ मां-बेटी के लक्ष्य निर्धारित किए.

अभिनेत्री हेलेन ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.

आपको बता दें कि अलाना पांडे एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके मंगेतर इवोर एक फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर हैं. खबरों के मुताबिक, उनकी हल्दी की रस्म पांडेय के घर पर होगी. शादी ताज पैलेस में होगी. यह युगल नवंबर 2021 में  सगाई कर चूका है और मुख्य रूप से अमेरिका में रहता है. 

#ananya pandey #Salman Khan #Alanna Panday #Alanna Panday mehendi at Sohail Khan’s house #Salman Khan's family attend Sohail Khan's house #Alanna Panday mehendi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe