Advertisment

Ali Abbas Zafar ने Katrina Kaif के साथ अपनी एक्शन फिल्म का किया खुलासा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ali Abbas Zafar reveals his action film with Katrina Kaif

Katrina Kaif: अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में से एक हैं.अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) हाल ही में रिलीज हुई हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स भी मिला हैं. इस बीच खबर आ रही हैं कि अली अब्बास जफर कैटरीना कैफ  (Katrina Kaif) के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म शुरु करने वाले हैं. जिसपर अली अब्बास जफर ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी हैं.

कैटरीना कैफ के साथ फिल्म करने को लेकर अली अब्बास जफर ने की पुष्टि

आपको बता दें कि फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ ने मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011), टाइगर ज़िंदा है (2017) सहित कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया है. कफी समय से खबरें आ रही थीं कि ये दोनों सुपर सोल्जर नामक एक एक्शनर पर काम करने वाले हैं. जिस पर अब खुद डायरेक्टर ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.  हाल ही में अली अब्बास जफर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जैसे ही वे अन्य प्रोजेक्ट के साथ काम करेंगे. वह और कैटरीना फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि महामारी के कारण फिल्म का शेड्यूल बिगड़ गया और कैटरीना को टाइगर 3 और फिर अपनी अन्य कमिटमेंट को पूरा करना पड़ा. वहीं अली अब्बास जफर फिलहाल अपनी अगली फिल्म के लिए रेकी कर रहे हैं और जल्द ही साथ बैठकर शेड्यूल पर चर्चा करेंगे. 

अली अब्बास जफर ने कैटरीना के साथ अपने बंधन पर की बात

अली अब्बास जफर ने कैटरीना के साथ अपने बंधन पर भी खुलकर बात की और कहा कि दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं, लेकिन प्रोफेशनल भी हैं और दोनों के बीच लगातार साथ काम करने की कोई मजबूरी नहीं है. फिल्म निर्माता ने यह भी कहा कि वह और कैटरीना अक्सर एक-दूसरे के विचारों को शेयर करते हैं, यहां तक ​​कि उन प्रोजेक्ट पर भी, जिन पर वे एक साथ काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इस तरह का रिश्ता वे शेयर करते हैं.

इन फिल्मों में दिखाई देंगी कैटरीना कैफ

कैटरीना जल्द ही सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी . उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की 'मैरी क्रिसमस' भी है, साथ ही प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

Advertisment
Latest Stories