सलमान खान जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरु करने वाले हैं। सलमान के फैंस उनकी फिल्म 'भारत' के लिए काफी एक्साइटेड हैं और बड़ी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के लिए पहले खबर आई थी कि सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया है और कुछ दिनों पहले उनके फिल्म छोड़ देने की खबर सामने आई।
'भारत' की स्क्रिप्ट में होगा ये बदलाव
वहीं, अब यह फिल्म अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, भारत दक्षिण कोरिया की फिल्म 'ऑड टू माय फादर' की कहानी से प्रेरित है। 'ऑड टू माय फादर' में हीरो के पैर में गोली लग जाती है और वो अपाहिज हो जाता है। बस इसी वजह से फिल्म मेकर्स फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करना चाहते हैं।
सलमान के फैंस के लिए कहानी में बदलाव
खबर आ रही है कि फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर्स से कहा गया है कि वह फिल्म की कहानी में बदलाव करें, क्योंकि सलमान के फैंस अपने फेवरेट ऐक्टर को कभी भी अपाहिज देखना पसंद नहीं करेंगे। जब इस बारे में प्रोडक्शन कंपनी के सीईओ निखिल नमित से पूछा गया, तो उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया।
पिता-पुत्र के रिश्ते पर होगी 'भारत' की कहानी
अब खबर है कि फिल्म में अपने किरदार को जीवंत करने के लिए सलमान खान इन दिनों जिम काफी पसीना बहा रहे हैं। सलमान की यह फिल्म पिता-पुत्र की कहानी पर आधारित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म में 1947 के भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय एक नौजवान अपने पिता से कुछ वादे करता है है। फिल्म में इसी इमोशनल बॉन्डिंग को दिखाया जाएगा।