Tunisha Sharma Death: अली बाबा दास्तान-ए-काबुल की एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने की सुसाइड By Asna Zaidi 24 Dec 2022 | एडिट 24 Dec 2022 14:17 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Tunisha Sharma attempts suicide:अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने आज 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने फैंटसी बेस्ड टीवी शो के सेट पर आज सुसाइड (Tunisha sharma suicide) की कोशिश की. बता दें की तुनिषा शर्मा की उम्र 20 साल थी. तुनिषा ने पंखे से लाटककर की आत्महत्या (Tunisha sharma Dies) आपकी जानकारी के लिए बता दीं कि तुनिषा शर्मा ने मेकअप रूम में से खुद को पंखे से लटका लिया. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां तुनिषा शर्मा को मृत घोषित कर दिया गयाक फिलहाल तुनिषा का परिवार अस्पताल में है. टेलीविज़न के साथ-साथ फिल्मों में भी तुनिषा कर चुकी थीं काम 20 वर्षीय तुनिषा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत ऐतिहासिक शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी. वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पुंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो का भी हिस्सा थीं. सिर्फ फिल्में ही नहीं, तुनिषा ने फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और दबंग 3 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. #bollywood news #Tunisha Sharma #sheezan khan tunisha sharma #Tunisha Sharma death #Ali Baba Dastaan-E-Kabul #Tunisha Sharma suicide #Tunisha Sharma News #Sheezan Mohammed Khan #Tunisha Sharma post mortem #Sheezan Mohammed Khan news #Tunisha Sharma dies by suicide #tunisha sharma was stressed due to break up with sheezan khan #tunisha sharma sheezan khan relationship #tunisha sharma sucide हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article