Tunisha Sharma Death: अली बाबा दास्तान-ए-काबुल की एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने की सुसाइड

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tunisha Sharma

Tunisha Sharma attempts suicide:अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस  तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने आज 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या  कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने फैंटसी बेस्ड टीवी शो के सेट पर आज सुसाइड (Tunisha sharma suicide) की कोशिश की. बता दें की तुनिषा शर्मा की उम्र 20 साल थी.

तुनिषा ने पंखे से लाटककर की आत्महत्या (Tunisha  sharma Dies)

आपकी जानकारी के लिए बता दीं कि तुनिषा शर्मा ने मेकअप रूम में से खुद को पंखे से लटका लिया. जिसके बाद उन्हें  तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां  तुनिषा शर्मा को मृत  घोषित कर दिया गयाक फिलहाल  तुनिषा का परिवार अस्पताल में है.

टेलीविज़न के साथ-साथ फिल्मों में भी तुनिषा कर चुकी थीं काम 

 20 वर्षीय तुनिषा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत ऐतिहासिक शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी. वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पुंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो का भी हिस्सा थीं. सिर्फ फिल्में ही नहीं, तुनिषा ने फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और दबंग 3 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.

Latest Stories