Advertisment

Sundance Film Festival में चुनी गई Ali Fazal और Richa Chadha की प्रोडक्शन फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स

author-image
By Asna Zaidi
Sundance Film Festival में चुनी गई Ali Fazal और Richa Chadha की प्रोडक्शन फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स
New Update

Girls Will Be Girls: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal) ने अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर गर्ल्स विल बी गर्ल्स (Girls Will Be Girls) के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. बता दें गर्ल्स विल बी गर्ल्स फिल्म प्रेस्टिजियस सनडांस फिल्म फेस्टिवल (Sundance 2024) में प्रीमियर के लिए सिलेक्ट हो गई है. वहीं सनडांस दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक है.

सनडांस फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई फिल्म फेस्टिवल

गर्ल्स विल बी गर्ल्स फेस्टिवल के कंप्टीशन सेक्शन में भाग लेने के लिए चुनी गई स्पेशल 16 फिल्मों में से एक है. यह उपलब्धि फिल्म को सनडांस में ऐसी मान्यता हासिल करने वाली कुछ इंडियन नेरेटिव फीचर फिल्मों में से एक बनाती है. बता दें ऋचा चड्ढा और अली फज़ल द्वारा निर्मित, 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का निर्देशन शुचि तलाथी ने किया है. यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर के एक बोर्डिंग स्कूल पर आधारित कहानी है.

फिल्म को लेकर बोली ऋचा चड्ढा 

'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का प्रेस्टिजियस सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए सिलेक्ट होने पर निर्माता ऋचा चड्ढा ने कहा, “अली और मैंने अनूठी कहानियों को बताने की दृष्टि से इस प्रोडक्शन को शुरू किया. 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का सनडांस में आना सम्मोहक कहानी कहने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है. हम इससे अधिक रोमांचित नहीं हो सकते. यह यात्रा सीमाओं को पार करने और कथाओं को फिर से परिभाषित करने के बारे में रही है और हमें उम्मीद है कि दुनिया भर के दर्शक फिल्म से जुड़ेंगे. मैं इस बात से भी उत्साहित हूं कि दुनिया शुचि की ताज़ा आवाज़ और सिनेमाई परिप्रेक्ष्य और हमारे नवोदित अभिनेताओं के कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखेगी".

गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की उपलब्धि पर अली फजल ने भी जताई खुशी

वहीं इस बारे में अली फजल ने कहा कि“हमारे पहले प्रोडक्शन के साथ सनडांस का हिस्सा बनना एक सपना साकार होने जैसा है. 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' सिर्फ एक फिल्म नहीं है यह कहानी कहने का उत्सव है हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ेगा. यह परियोजना प्यार का परिश्रम है, और सनडांस में मान्यता हमारी पूरी टीम के समर्पण और जुनून का प्रमाण है”.

#Sundance Film Festival
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe