/mayapuri/media/post_banners/fcc83dce9f8feccac0d8d61f7222b72c4312b2cbeecdc77d568dc59f6d98ce7b.jpg)
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल काफी समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। वो फिल्मों में बिजी होने की वजह से एक-दूसरे से जल्दी-जल्दी मिल नहीं पाते। इन दिनों अली लंदन में अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘डेथ ऑन द नाइल’ की शूटिंग कर रहे हैं, लिहाजा अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले ऋचा लंदन उनसे मिलने गईं थीं, ताकि दोनों साथ में वक्त बिता सकें।
ऋचा की मानें तो इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में एक-दूसरे के संपर्क में रहने के लिए एक-दूसरे को वीडियो कॉल कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि, ‘मेरी लाइफ के असली हीरो तो अली ही हैं। अभी हम शादी को लेकर कुछ सोच नहीं रहे हैं। थोड़ा समय लेकर ही शादी करेंगे। काम इतना ज्यादा है कि अगर हम शादी करने के बारे में सोचें भी तो वो प्रोडक्शन की जॉब की तरह हो जाएगा।‘
ऋचा ने कहा, ‘मैं उनसे शादी की तारीख अगर पूछूंगी तो वो कहेंगे कि अगले साल अप्रैल में चार दिन खाली हैं, उसमें शादी कर सकते हैं। हम इतने बिजी हैं कि एक-दूसरे से शादी करने का वक्त भी नहीं है। इसके बावजूद एक एकसाथ खुश हैं। खुशी ज्यादा मायने रखती है। हमें जब भी वक्त मिलता है साथ में ट्रैवेल कर लेते हैं। अली इन मामलों में बहुत सपोर्टिव रहे हैं।‘
‘बिजी होने के बावजूद एक-दूसरे का काम देखकर उनकी कमियां और अच्छाइयां बताते रहते हैं। कई बार अली फज़ल फोन करके कहते हैं, तुम्हारा मेकअप अच्छा था, परफॉर्मेंस अच्छी थी। कई बार कमियां भी निकालते हैं। हम दोनों लगभग एक जैसे ही हैं। यही वजह है कि दूरियां और व्यस्तता का फर्क हमारे रिश्ते पर नहीं पड़ता है।‘
और पढ़ें- ‘ब्लाइंड’ के रीमेक में नज़र आएंगी सोनम कपूर
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>