/mayapuri/media/post_banners/6b69cdfe62c8bccd98b6df707c740a6a3a9ee6f7f3e19c6d6f68a51612b204e5.jpg)
अली फजल के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। खबर है कि उन्हें एक इंटरनेशनल वॉर फिल्म में लीड रोल मिल गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी अफगानिस्तान के बुरे हालातों पर बेस्ड होगी। इसकी शूटिंग अक्टूबर से शुरू होनी है, जिसके लिए अली को यूके जाना होगा।
इस वक्त अली अपनी वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन की शूटिंग में बिजी हैं और उन्होंने अपने डायरेक्टर गुरमीत सिंह से मदद मांगी है, जो उनके लिए अपने शेड्यूल में बदलाव करने के लिए राजी हो गए हैं। बता दें, कि अली इससे पहले फ्यूरियस 7 और विक्टोरिया एंड अब्दुल जैसे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुके हैं।
अली जुलाई से बनारस में मिर्जापुर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। इस सीरीज के मेकर्स ने तय किया है कि वे अली के पोर्शन की शूटिंग जल्द से जल्द पूरी करेंगे ताकि इस एक्टर को अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की शूटिंग पर पहुंचने में देरी न हो। बताया जा रहा है कि लेट अक्टूबर की जगह अब यह शूटिंग सितंबर में पूरी कर ली जाएगी।